- संशोधित फार्म सब्मिट करने में कैंडीडेंट्स को छूट रहे पसीने

- 15 जुलाई तक लास्ट डेट होने से बढ़ी परेशानी

BAREILLY: यूपीटीईटी-ख्0क्क् में आवेदन कर चुके कैंडीडेट्स को दोबारा संशोधन के साथ आवेदन करने में काफी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ रही है। एक ओर जहां गवर्नमेंट्स की लापरवाही के चलते उन्हें दोबारा संशोधित फॉर्म सब्मिट करने पड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर फॉर्म की रजिस्ट्री करने के लिए पोस्ट ऑफिस में घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। फिर भी फॉर्म जमा हो जाए यह भाग्य की बात है। पोस्ट ऑफिस में कम्प्यूटर खराब होने और सर्वर डाउन होने की समस्या आम है। इस वजह से स्टूडेंट्स को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।

कम्प्यूटर हुआ खराब

फॉर्म रजिस्ट्री करने में सब पोस्ट ऑफिस ज्यादा आनाकानी कर रहे हैं। विभाग के स्टाफ कभी प्रिंटर की खराबी तो कभी टिकट न होने की बात कहकर कैंडीडेंट्स को टरका रहे हैं। ऐसे में फॉर्म सब्मिट करने की लास्ट डेट क्भ् जुलाई होने के चलते कैंडीडेट्स की धड़कने बढ़ती जा रही है। मेन ब्रांच में फॉर्म रजिस्ट्री के लिए भ् काउंटर बनाए हैं, लेकिन सैटरडे को एक कम्प्यूटर खराब हो गया, जिसकी वजह से चार काउंटर से ही रजिस्ट्री हो सकी।

लाखों कैंडीडेट्स के फॉर्म में गड़बड़ी

स्टेट में 7ख् हजार टीचर्स की भर्ती होनी है। इसके लिए ख्0क्क् में फार्म भरे जा चुके हैं। स्टेट में करीब म्8 लाख फॉर्म भरे गए। उस दौरान भर्ती पर रोक लग गई थी। अब फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। फार्मो की जो डाटा फीडिंग हुई है उसमें भारी गड़बडि़यां हैं। इसे देखते हुए संशोधित फॉर्म मांगे गए हैं। कैंडीडेट्स को ऑनलाइन ही फॉर्म डाउनलोड करने हैं। इसके लिए वेबसाइट साइट ब् जुलाई को ओपेन हुई थी, लेकिन अगले तीन दिनों तक साइट ही नहीं ओपेन हुई। इस वजह से फॉर्म सब्मिट करने के लिए पोस्ट ऑफिस में भीड़ उमड़ रही है। बरेली डिविजन में अब तक फ्0,000 फॉर्म जमा हो चुके हैं।

कैंडीडेट्स को बेटर सर्विस देने के लिए भ् काउंटर बनाए गए हैं। पहले चार ही काउंटर थे। इतना ही नहीं फॉर्म जमा होने की डेट नजदीक होने से रात 9-क्0 बजे तक फॉर्म लिए जा रहे हैं।

- केपी सिंह, असिस्टेंट पोस्ट मास्टर

स्टार्टिग के ब् दिनों तक काफी प्रॉब्लम्स हुई। जब एक जगह संशोधित फॉर्म सब्मिट किया जा रहा है तो डायट से जुड़े होने से हर जगह के फॉर्म संशोधित हो जाने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, जितने फॉर्म भरे गए हैं उतने फिर भरने पड़ रहे हैं।

- अभय प्रताप सिंह, कैंडीडेट

नाम, डेट ऑफ बर्थ सभी गलत है। मैंने ब्भ् जगह से फॉर्म भरे थे, लेकिन क्ब् जगह का ही डिटल सही शो कर रहा है बाकी सब गलत है।

- पुनीत जायसवाल, कैंडीडेट

साइबर कैफे वाले भी एस्क्ट्रा पैसे मांग रहे हैं। फॉर्म डाउन लोड के क्00-क्00 रुपए लिए हैं। पोस्ट ऑफिस में भी फॉर्म की रजिस्ट्री करने में काफी प्रॉब्लम्स हुई है।

- सुरेंद्र गंगवार, कैंडीडेट

कल आया था तो घंटों लाइन में लगने के बाद शाम भ् बजे पोस्ट ऑफिस का सर्वर ही डाउन हो गया, जिसकी वजह से रजिस्ट्री नहीं हो सकी। आज फिर दो घंटे बाद रजिस्ट्री हो सकी है।

- राकेश पटेल, कैंडीडेट

Posted By: Inextlive