BAREILLY: बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए अपने बच्चों को भी मैदान में उतार दिया है। संडे को कर्मचारियों ने अपने बच्चों के साथ धरना प्रदर्शन किया। बाकायदा दो बच्चे सोनू और अंकित दिन भर अनशन पर भी बैठे। वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारी पिछले एक पखवाड़े से हड़ताल पर हैं। वहीं एक हफ्ते से कॉलेज में तालाबंदी कर रखी है, जिससे सभी काम ठप पड़े हुए हैं। कर्मचारी एसोसिशन के प्रेसीडेंट जितेंद्र मिश्रा और सेकेट्री हरीशचंद्र मौर्या ने बताया कि जब तक मैनेजमेंट कमेटी से उनके वेतन का प्रस्ताव लिखित में पास नहीं हो जाता तब तक वे न तो स्ट्राइक तोड़ेंगे और न ही ताला खोलेंगे। मंडे को अपनी मांगों को लेकर शाम को कैंडल मार्च निकालेंगे।

Posted By: Inextlive