- इस महीने तक अधिकांश के खाते में पहुंच जाती थी स्कॉलरशिप की रकम

- ऑनलाइन होने की वजह से इस बार जल्दी पूरी कर ली गई थी फॉर्म भरने की प्रक्रिया

BAREILLY: हायर एजुकेशन का एक सेशन खत्म होने जा रहा है और एक महीने बाद ही नया सेशन शुरू हो जाएगा। लेकिन अभी तक पुराने सेशन के स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप उनके खाते में नहीं पहुंची है। स्टूडेंट्स की मानें तो इस बार स्कॉलरशिप के फॉर्म काफी पहले भरा लिये गए थे। लेकिन जब स्कॉलरशिप मिलने का टाइम हुआ तो स्टूडेंट्स के खाते खाली पड़े हैं। इसको लेकर स्टूडेंट्स में आक्रोश भी है।

पूरी तरह से था ऑनलाइन

इस बार शासन ने स्कॉलरशिप के प्रोसेस को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया था। लास्ट ईयर भी ऑनलाइन प्रक्रिया थी, लेकिन पूरी तरह से लागू नहीं थी। इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन होने की वजह से अक्टूबर महीने तक स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया ही फाइनल कर ली गई।

आपत्तियां भी देर से हुई दर्ज

फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया काफी समय पहले ही पूरी करने के बाद भी समाज कल्याण विभाग स्कॉलरशिप डिलिवर करने की प्रक्रिया में सुस्त रहा। यहां तक कि आरयू में पिछले महीने ही विभाग ने फॉर्म की बाबत आपत्तियां भेजवाया। जिसको लेकर स्टूडेंट्स के बीच हड़कंप मच गया और उन्होंने आपत्तियों के बाबत अपना जवाब दाख्ि1ाल किया।

अब तक खाते में आ जाती थी

स्टूडेंट्स का कहना है कि अप्रैल महीने तक जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के खाते में स्कॉलरशिप आ जाती थी। जबकि एससी व एसटी और ओबीसी के स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप तो उनके खाते में काफी समय पहले ही पहुंच जाती थी। बीसीबी की ही बात करें तो करीब भ् हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप का लाभ उठाते हैं। स्कॉलरशिप मिलने में हो रही देरी के विरोध में वेडनसडे को स्टूडेंट्स ने समाज कल्याण अधिकारी का घेराव भी किया। रोहित यादव, शरद पटेल, विशाल यादव, विक्रांत समेत बीसीबी और आरयू के स्टूडेंट्स ने घेराव कर प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने उन्हें इस संबंध में जल्द ही शासन द्वारा स्कॉलरशिप खाते में डाले जाने का आश्वासन दिया।

Posted By: Inextlive