41 स्टूडेंट्स ने देश में बढ़ाया बरेली का मान
सीबीएसई के क्लास 12 के सब्जेक्ट्स में फुल मार्क्स लाने वाले टॉपर स्टूडेंट्स की लिस्ट में शामिल
MHRD cabinet minister स्मृति ईरानी ने दी बधाईBAREILLY: बरेली के 41 स्टूडेंट्स ने देश भर में अपनी मेधा से सफलता की नई इबारत लिख दी है। ये वे स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के बल पर शहर में ना केवल अपने पेरेंट्स और स्कूल का नाम रौशन किया है बल्कि देश भर में बरेली का भी मान बढ़ाया है। इन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई के क्लास 12 के किसी ना किसी सब्जेक्ट में 100 परसेंट मार्क्स लाकर सब्जेक्ट के टॉपर्स की लिस्ट में प्रमुखता से अपनी जगह पक्की की है। खास बात यह है कि क्लास के हर स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के सब्जेक्ट्स को टॉप कर शहर के मेधावियों ने पूरे देश में अपनी मेधा का परचम लहराया है। वहीं उनकी खुशी दोगुनी हो गई जब सेंट्रल गवर्नमेंट की एमएचआरडी मिनिस्ट्री की कैबिनेट मिनिस्टर स्मृति जुबिन ईरानी ने खुद उनको बधाई संदेश दिया।
सार्वजनिक की लिस्टसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन (सीबीएसई) ने क्लास क्ख् का आखिरी रिजल्ट ख्9 मई को डिक्लेयर किया था। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर सभी सब्जेक्ट्स के टॉपर्स की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इसमें उन स्टूडेंट्स के नाम दिए गए हैं, जिन्होंने सब्जेक्ट्स में क्00 परसेंट मार्क्स स्कोर किए हैं। इन स्टूडेंट्स ने ना केवल रीजन बल्कि पूरे देश में सब्जेक्ट्स में हाइएस्ट मार्क्स गेन किए हैं। इस लिस्ट में जगह बनाने में बरेली के ब्क् स्टूडेंट्स कामयाब हुए हैं। लिस्ट में इन स्टूडेंट्स के नाम, रोल नम्बर, स्कूल का नाम और फुल मार्क्स हासिल करने वाले सब्जेक्ट का नाम शामिल है। करीब भ्भ्भ् पेज की यह लिस्ट है, जिसमें क्लास क्ख् के करीब सभी सब्जेक्ट्स शामिल हैं।
वेबसाइट पर दी बधाई स्टूडेंट्स की इस कामयाबी पर सेंट्रल एमएचआरडी कैबिनेट मिनिस्टर स्मृति जुबिन ईरानी ने सभी को बधाई संदेश दिया है। वेबसाइट पर बधाई संदेश सार्वजनिक कर उन्होंने स्टूडेंट्स के ब्राइट फूयूचर की कामना की है। ये हैं सब्जेक्ट टॉपर्सइन सभी स्टूडेंट ने अपने स्ट्रीम के किसी ना किसी सब्जेक्ट में फुल मार्क्स हासिल किए हैं। इंग्लिश कोर में फुल मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स में जीआरएम के अभिकल पाराशरी, आर्मी पब्लिक स्कूल की अर्चना बिष्ट, शिवानी सिंह, गगन शंखधर, शिवानी, अभिमन्यू, सिद्धार्थ उपाध्याय, श्रेष्ठा सिंह, आल्मा मातेर की इच्छा मूना, दृष्टि भूटानी, विद्या भवन के सुकुल गर्ग शामिल हैं। फिजिकल एजूकेशन में जीआरएम के लोवीश कुमार, शुभी अग्रवाल, नूपुर उपाध्याय, पदमावती के मेहुल खंडेलवाल, पूजा गुप्ता, पारस टंडन, अंशिका सक्सेना, ईशान बख्शी, शिवांजली गुप्ता, सचिन गुप्ता, आल्मा मातेर की अंशिका अग्रवाल, सेंट फ्रांसिस की अरीशा महमूद, दीपशिखा चौहान, गीतिका पांडेय, कृष्णा पब्लिक की प्रकृति आर्या, साक्षी तोमर ने फुल मार्क्स हासिल किए हैं। मैथ्स में जीआरएम के आकाश रखेजा, केशव गुप्ता, रिदम मेहरा, बिशप कोनरॉड की मिताली श्रीवास्तव, सेंट फ्रांसिस के अभिषेक गुप्ता ने फुल मार्क्स हासिल किए हैं। वहीं हिंदी कोर में केवी इज्जतनगर के सिद्धार्थ पांडेय, अनविता तिवारी और जवाहर नवोदय के राहुल कुमार शामिल हैं। जीआरएम के निमिश गुप्ता और जीआरएम की मानया गोयल ने बायोलॉजी में टॉप किया है। वुडरो के शोभित गर्ग ने केमेस्ट्री, जीआरएम की शैव्या गुप्ता ने इकोनॉमिक्स, आर्मी पब्लिक स्कूल की उजाली वर्मा ने जियोग्राफी और इसी स्कूल की सुजाता न्यूटन ने हिस्ट्री में फुल मार्क्स पाए हैं।