बीसीबी में अराजक छात्रनेताओं पर कोई रोक-टोक नहीं

असलहे लेकर कॉलेज कैंपस में आ गए, कर्मचारियों से भिड़े

BAREILLY: बरेली कॉलेज में कुछ स्टूडेंटस की अराजकता कम होने का नाम नहीं ले रही है। वे कॉलेज में बेधड़क घूमते हैं लेकिन उन्हें कोई रोकने व टोकने वाला नहीं है। कई बार वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उनके ऊपर पहले से ही मुकदमा चल रहा है, लेकिन कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन कैंपस में उन पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। फ्राइडे को तीन छात्रनेताओं ने एक छात्रनेता के साथ हाथापाई की उसे धमकाया। सैटरडे को उन्हीं छात्रनेताओं द्वारा कैंपस में असलहे लेकर घुसने की वारदात सामने आई है। इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कर्मचारी इस घटना की पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन पुष्टि नहीं कर पा रहा है।

फ्राइडे की घटना से कनेक्शन ?

फ्राइडे को एबीवीपी के छात्रनेता सुमित सैनी, रवि गोला व आकाश कुमार की अरविंद कुमार से हाथापाई की थी। अरविंद काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स की हेल्प कर रहा था। इस पर वे छात्रनेता भड़क गए और उसे धमका कर काउंसलिंग स्थल से जाने के लिए धक्का देने लगे। इसके बाद अरविंद ने इन तीनों के खिलाफ चीफ प्रॉक्टर से रिटन में कंप्लेन करते हुए इसकी एक-एक प्रति डीएम और एसएसपी ऑफिस को भी सौंपी थी। इसी क्रम में बताया जा रहा है कि सैटरडे को वे तीनों छात्रनेता अपने साथियों के साथ असलहे लहराते हुए कैंपस में घुस गए। उन्हें कर्मचारियों ने रोका तो उनके साथ भिड़ गए। इस पर कर्मचारियों ने इसकी कंप्लेन टीचर्स से की। टीचर्स ने इसकी इंफॉर्मेशन चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा को दी। इसी बीच इसकी इंफॉर्मेशन पुलिस को भी दे दी गई। मौके पर जब पुलिस पहुंची इससे पहले ही वे सब भाग गए।

पुलिस और कॉलेज की थ्योरी अलग

चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा ने बताया कि उन्हें कर्मचारियों द्वारा इस बात का पता चला, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। ना ही पुलिस को कुछ मिला। फ्राइडे को जो कंप्लेन अरविंद ने दी थी उसके आधार पर थाने में एफआईआर के लिए तहरीर दे गई है। वहीं सैटरडे की घटना की एनसीआर दर्ज करा दी गई है। वहीं बारादरी पुलिस का कहना है कि कॉलेज की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं मिली। सुबह क्0:फ्0 और क्क् बजे के बीच छात्रनेताओं के असलहे लहराने की सूचना पर फौरन गए थे लेकिन वहां पर ऐसा कुछ नहीं मिला।

Posted By: Inextlive