बाइक की इंट्री को लेकर फिर भिड़े स्टूडेंट्स लीडर्स
प्रॉक्टर ऑफिस के पास बाइक लेकर घूम रहा था स्टूडेंट लीडर आशुतोष सिंह
चीफ प्रॉक्टर अजय शर्मा ने रोका तो उनसे भिड़ गया आशुतोष BAREILLY: बरेली कॉलेज में वाहनों की इंट्री को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज स्टूडेंट्स लीडर्स और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बीच कहासुनी होती है। बोर्ड स्टूडेंट्स लीडर्स को कैंपस में बाइक लाने पर मना करते हैं, उनको रोकते हैं तो वे नहीं मानते। जबरदस्ती बेधड़क कैंपस में बाइक लेकर घूमते हैं। इसको लेकर अक्सर स्टूडेंट्स लीडर्स और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बीच भिड़ंत हो जाती है। प्रॉक्टर ऑफिस के पास भिड़ंतवेडनसडे को असाछ के स्टूडेंट लीडर आशुतोष सिंह अपने साथियों के साथ कैंपस में बाइक पर घूम रहे थे। जैसे ही वे प्रॉक्टर ऑफिस से गुजरे चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा ने उन्हें टोका और तत्काल बाइक बैरियर के बाहर पार्क करने के लिए कहा, लेकिन आशुतोष ने उनकी बात नहीं मानी। उन्होंने कहा कि पहले सभी के लिए यह आदेश कंपलसरी करें तभी वे अपनी बाइक भी बाहर पार्क करेंगे। इस पर चीफ प्रॉक्टर ने उन्हें कार्रवाई की चेतावनी भी दी, लेकिन तब भी वे नहीं माने। काफी देर तक कहासुनी होती रही लेकिन आशुतोष बड़े आराम से उनका फरमान ना मानते हुए कैंपस में बाइक घुमाते रहे।