BAREILLY:

एग्जाम का फोबिया सिर्फ बड़े बच्चों में ही नहीं छोटे बच्चों पर भी जबरदस्त है। यही वजह है कि कक्षा सात की एक लड़की एग्जाम के डर से बीमारी का बहाना बनाती है। डॉक्टर्स को दिखाने के बाद जब कोई बीमारी न होने की बात पिता को लगी तो उन्होंने डांट लगा दिया। हैरत की बात यह है कि दबाव बढ़ने पर लड़की ने तेजाब पीकर जान देने की कोशिश कर दी। यह वाकया बहेड़ी का है।

बहेड़ी के नाहन नगला निवासी क्ब् वर्षीय गीता स्थानीय सरकारी स्कूल में सातवीं क्लास की स्टूडेंट है। स्कूल में एग्जाम चल रहे थे। लेकिन गीता बीमारी का बहाना बनाकर स्कूल नहीं जा रही थी। पिता ने गीता को डॉक्टर को दिखाया। लेकिन कोई बीमारी न होने और एग्जाम के चलते स्कूल न जाने की सूचना पर पिता को गुस्सा आ गया। घर पहुंचकर पिता ने बेटी को समझाते हुए डांट लगा दी। पिता के तेवरों से नाराज गीता ने मंडे सुबह करीब म् बजे तेजाब पी लिया। परिजनों ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

Posted By: Inextlive