पुरस्कार पाकर खिले स्टूडेंट्स के चेहरे
BAREILLY:
- भ्क् स्टूडेंट्स को पटवा समाज किया सम्मानित - परिणय सूत्र में बंधा एक जोड़ा व परिचय सम्मेलन में तय हुए दस रिश्ते श्री पटवा प्रतिभा सम्मान समिति की ओर से थर्सडे को श्री पटवा प्रतिभा सम्मान समारोह, अष्टम पटवा वैवाहिक परिचय और चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से समाज के लोगों इकट्ठा हुए। महफिल बारातघर में आयोजित प्रोग्राम इनॉग्रेशन समाजसेवी अर्जुन सिंह पटवा, हरीशचंद्र पटवा, शहर विधायक डॉ। अरूण कुमार, गुलशन आनंद, अखिल भारतीय श्री पटवा वैश्य महासभा के अध्यक्ष अशोक कुमार पटवा और महामंत्री गोकुल पटवा ने किया। करीब भ् सौ रजिस्ट्रेशन हुएअष्टम वैवाहिक परिचय सम्मेलन में करीब भ् सौ युवक युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, गोरखपुर समेत करीब ख्0 जिलों के पटवा समाज के परिवार संग युवक व युवती मौजूद रहे। देर शाम तक चले इस परिचय सम्मेलन में दस रिश्ते तय हुए। दूसरी ओर चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन में लखीमपुर निवासी एक जोड़ा परिणय सूत्र में बंधा।
भ्क् मेधावी हुए सम्मानितश्री पटवा प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों के भ्क् मेधावियों को सम्मानित किया गया। समिति उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पटवा ने बताया कि पटवा समाज के जिन स्टूडेंट्स ने वर्ष ख्0क्ब् की विभिन्न परीक्षाओं में म्0 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल के ख्ख्, इंटरमीडिएट के क्8, बीएससी के फ् और बीए के 8 स्टूडेंट्स पुरस्कृत हुए। कार्यक्रम के दौरान उमाशंकर देवल, रामबाबू पटवा, योगेश पटवा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।