Bareilly: शहर के हाई स्कूल्स और इंटर कॉलेजेज के करीब छह हजार स्टूडेंट्स का फ्यूचर अधर में लटका है. क्योंकि स्कूल्स और कॉलेजेज ने अपने स्टूडेंट्स का फॉर्म बोर्ड ऑफिस भेजने में देर कर दी है. अब ये स्टूडेंट्स एग्जाम दे पाएंगे या नहीं यह क्लीयर नहीं हो पाया है.

Board को भेजा

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के फॉर्म भरे जा चुके हैं लेकिन कुछ स्कूल्स ने समय से अपने स्टूडेंट्स के फॉर्म बोर्ड कार्यालय नहीं भेज पाएं। लेट होने की वजह से बोर्ड ने तो फॉर्म एक्सेप्ट कर लिए लेकिन अब इन बच्चों का भविष्य अधर में लटका है। क्योंकि डीआईओएस ने इस मामले पर निर्णय के लिए बोर्ड को भेज दिया है.

लटकी तलवार
छह स्कूल्स फैज ए आम सकलैनिया इंटर कॉलेज, जवाहर मीना देवी हायर सेकेंडरी स्कूल मोहनपुर, स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, पान कुमार बाबूराम इंटर कॉलेज, जीएसएम इंटर कॉलेज सुभाषनगर और पंचायती राज हाईस्कूल रमपुरा ने समय रहते इनके एग्जामिनेशन फार्म बोर्ड ऑफिस नहीं पहुंचाए और जब बोर्ड की चेतावनी के बाद भिजवाए भी तो अब अनिश्चितता की तलवार लटक रही है।

Ball board के पाले में
डीआईओएस को भी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इन स्टूडेंट्स और उनके लेट लतीफ स्कूलों के बारे में बोर्ड क्या फैसला लेगा? ऐसे में स्टूडेंट्स भी असमंजस में हैं। स्टूडेंट्स के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शहर के लगभग छह स्कूल्स द्वारा स्टूडेंट्स के एग्जामिनेशन फार्म को देर से भेजे जाने के कारण लगभग छह हजार स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। डीआईओएस ने अपने को इस पूरे मामले से अलग करते हुए गेंद को यूपी बोर्ड के पाले में डाल दिया है।

Posted By: Inextlive