-एडमिशन के लिए मारामारी बीए, बीकॉम और बीएससी के कोर्सेज में ही रहती है

-यूपी बोर्ड हो, सीबीएसई या फिर आईसीएसई। सभी बोर्ड के स्टूडेंट्स इन्हीं कोर्सेज के पीछे भागते है

BAREILLY: शहर में स्थित कॉलेजेज में विभिन्न कोर्सेज कंडक्ट किए जाते हैं। लेकिन इसमें से कुछ ही कोर्सेज ऐसे होते हैं जिनकी डिमांड काफी ज्यादा होती है। यूपी बोर्ड हो, सीबीएसई या फिर आईसीएसई। सभी बोर्ड के स्टूडेंट्स इन्हीं कोर्सेज के पीछे भागते हैं। ऐसे में इन कोर्सेज में सीटों की जबरदस्त शॉर्टेज रहती है। एक सीट पर करीब भ् स्टूडेंट्स का दबाव रहता है। स्टूडेंट्स का दबाव ज्यादा होने की वजह से कॉलेजेज में काउंसलिंग प्रोसेस काफी दिनों तक चलती रहती है। इन कॉलेजेज में प्रोफेशनल कोर्सेज भी कंडक्ट किए जाते हैं लेकिन तब भी स्टूडेंट्स के प्राइम टार्गेट पर परंपरागत कोर्सेज ही हैं।

बीए, बीकॉम और बीएससी की है दौड़

इन कॉलेजेज में एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा दौड़ बीए, बीकॉम और बीएससी के परंपरागत कोर्सेज की है। हालांकि केवल बीसीबी में प्रोफेशनल कोर्सेज ही कंडक्ट किए जाते हैं। बाकी सभी कॉलेजेज में केवल परंपरागत कोर्सेज। बावजूद इसके एडमिशन के लिए मारामारी बीए, बीकॉम और बीएससी के कोर्सेज में ही रहती है। सबसे ज्यादा आवेदन बीसीबी में आते हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स दूसरे गवर्नमेंट और एडेड कॉलेजेज की तरफ रुख करते हैं। जब बीसीबी में एडमिशन क्लोज होने के कगार पर होता है तब बाकी कॉलेजेज में स्टूडेंट्स का दबाव बढ़ जाता है। इन परंपरागत कोर्सेज की डिमांड का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि अकेले बीसीबी में ही प्राइवेट रूप में अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भ्0,000 को भी पार कर जाती है।

सीटों के मुकाबले ज्यादा आते हैं आवेदन

बीसीबी में बीए, बीकॉम और बीएससी की सबसे ज्यादा सीटें हैं। इसीलिए इस कॉलेज में स्टूडेंट्स का सबसे ज्यादा दबाव रहता है। लास्ट ईयर की ही बात करें तो इन कोर्सेज की ब्,ब्80 सीटों पर करीब ख्ख् हजार स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। अमूमन हर वर्ष करीब क्8 से क्9 हजार स्टूडेंट्स अप्लाई करते हैं। यहां पर बीए में क्,8ब्0, बीएससी में क्,म्00 और बीकॉम में क्0ब्0 सीटें हैं। साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में बीए की 7ब्0 सीटें हैं। यहां पर भी करीब ब् हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के आवेदन आते हैं। इसके अलावा रानी अवंतीबाई गवर्नमेंट ग‌र्ल्स कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम तीनों कोर्सेज कंडक्ट किए जाते हैं। बीसीबी के बाद यहां पर सबसे ज्यादा आवेदन आते हैं। क्योंकि यह महज ग‌र्ल्स कॉलेज है इसलिए केवल ग‌र्ल्स के ही आवेदन स्वीकार किए जाते हैं। यहां क्0ब्0 सीटों के मुकाबले लास्ट ईयर करीब भ् हजार से ज्यादा आवेदन आए थे। यहां पर बीए की 7ख्0, बीएससी की क्म्0 और बीकॉम की क्म्0 सीटें हैं। वहीं कन्या महाविद्यालय, भूड़ में केवल बीए की पढ़ाई होती है। यह कॉलेज पेंटिंग कोर्स के लिए ज्यादा पहचाना जाता है। इस कॉलेज में एडमिशन के लिए ज्यादा मारामारी नहीं होती है। यहां पर बीए की म्ब्0 सीटें हैं। लास्ट ईयर महज ख् हजार के करीब ही आवेदन आए थे।

सीटों की डिटेल

बीसीबी

बीए क्8ब्0

बीएससी क्म्00

बीकॉम क्0ब्0

रानी अवंतीबाई

बीए 7ख्0

बीएससी क्म्0

बीकॉम क्म्0

साहू रामस्वरूप

बीए 7ब्0

कन्या महाविद्यालय, भूड़

बीए म्ब्0

Posted By: Inextlive