- क्लियर होने लगी आरडी

- रुके हुए रिजल्ट अब जारी होकर मिलेंगी मार्कशीट

BAREILLY: आरयू की लापरवाही एक बार फिर एग्जाम व्यवस्था पर भारी पड़ने वाली है। ऑनलाइन एग्जाम व्यवस्था शुरू कराकर आरयू ने अपनी पीठ तो थपथपा ली, लेकिन रिजल्ट जारी करने से चरमराई व्यवस्था इस पर पलीता लगाने में लगी हुई है। इंप्रूवमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद काफी संख्या में स्टूडेंट्स की आरडी लग गई थी। आपत्तियों के चलते इनकी मार्कशीट जारी नहीं हुई। इस वजह से ये फॉर्म नहीं भर सके। अब जब आरयू धीरे-धीरे आरडी क्लियर करने में लगा हुआ है, ऐसे में जब स्टूडेंट्स को मार्कशीट मिलेगी तभी जाकर वे मेन एग्जाम का फॉर्म भर सकेंगे। एग्जाम 9 मार्च से संभावित है। फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम शुरू होने तक कैंपस की दौड़ लगानी होगी।

क्000 से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं प्रभावित

इंप्रूवमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद कई स्टूडेंट्स की मार्कशीट आरडी की वजह से रोक दी गई थी। आपत्तियों के चलते इनके रिजल्ट ही जारी नहीं किए गए। वहीं काफी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स थे, जिनके रिजल्ट अपूर्ण थे। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर मार्कशीट में भी गड़बडि़यां देखने को मिलीं। जिन्होंने जिस सब्जेक्ट का एग्जाम नहीं दिया, मार्कशीट में उस सब्जेक्ट को मेंशन कर दिया। जिसका दिया उसमें अब्सेंट शो कर दिया। यही नहीं मार्कशीट में टोटल मा‌र्क्स प्राप्त किए मा‌र्क्स से कम प्रिंट कर दिया। ऐसी गड़बडि़यों के चलते करीब क्000 से ज्यादा ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनकी मार्कशीट नए सिरे से जारी नहीं हुई।

अब क्लियर हो रही हैं आरडी

ऐसे स्टूडेंट्स ने रिजल्ट व मार्कशीट में सुधार और आरडी को क्लियर करने को लेकर आरयू में अर्जियां दीं। अपनी मार्कशीट में सुधार और आरडी को क्लियर कराने को लेकर स्टूडेंट्स कई चक्कर काटे। स्टूडेंट्स का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों का ऐसा काकस है, जिससे इस तरह के कार्य जल्दी नहीं निपटाए जाते। स्टूडेंट्स को बार-बार दौड़ाया जाता है ताकि वे सुविधा शुल्क दे सकें। अब स्टूडेंट्स के आरडी को निपटाने का काम क्लियर हो रहा है।

फरवरी मिड तक मार्कशीट मिलने की संभावना

जिनकी आरडी क्लियर हो रही है उनकी मार्कशीट फरवरी के मिड में मिलने की संभावना है। ऐसे में स्टूडेंट्स को जब मार्कशीट मिलेगी तभी वे एग्जाम फॉर्म भर पाएंगे। अब आरयू ऑनलाइन से एग्जाम फॉर्म नहीं भराएगा। ऐसे स्टूडेंट्स एग्जाम शुरू होने से कुछ समय पहले तक यूनिवर्सिटी से फॉर्म लेकर वहीं पर जमा कराएंगे। ऐसी सिचुएशन में कॉलेज के पास भी फॉर्म जमा करने का टाइम नहीं होगा।

आरयू ने फिक्स कर दी डेट

आरडी वाले सभी स्टूडेंट्स को मार्कशीट नहीं मिली है। लेकिन आरयू ने इससे पहले ही स्टूडेंट्स को फॉर्म जमा करने की डेट फिक्स कर दी है। रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के कैश काउंटर से ख् फरवरी तक एग्जाम फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। उसे भरकर वे कॉलेज में भ् फरवरी तक जमा कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive