बीसीबी कैंपस में तो चुनावी गहमागहमी चरम पर है ही सिटी में भी इसकी सुगबुगाहट दिखाई दे रही है. आज हम मुलाकात कर रहे हैं बीसीबी के महामंत्री पद के दावेदारों से. आइए जानते हैं क्या है उनके दावे...
By: Inextlive
Updated Date: Sun, 04 Nov 2012 01:54 AM (IST)
तो कॉलेज बनेगा deemed universityअगर मैं जीत गया तो कॉलेज में एमए एजुकेशन की पढ़ाई शुरू करवाना और कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाना प्रायॉरिटी होगी। वहीं कैंपस में पढ़ाई का माहौल और बीसीआर बनवाना भी टार्गेट होगा।-शीतल कनौजिया उर्फ रश्मि कनौजिया, बीए स्टूडेंट, एबीवीपीसुधर जाएगा campus का माहौलमैं जीत गया तो कैंपस वाई-फाई होगा। इसके अलावा कॉलेज के स्टूडेंट्स क ो मेडिकल फैसिलिटी प्रोवाइड कराना मेरी प्रायॉरिटी होगी। कॉलेज में स्टडी का हेल्दी एटमॉस्फियर भी क्रीएट किया जाएगा।-पवन कुमार, बीकॉम स्टूडेंट, एसएफआईशुरू होगी higher educationकैंपस में एमए एजुकेशन, एमए होम साइंस, एमबीए और एमसीए शुरू करूंगा। इससे स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें अपने ही कॉलेज में की ये सारे कोर्सेज मिल जाएंगे।-मुस्तफा हैदर, बीए स्टूडेंट, इंडिपेंडेंट
Posted By: Inextlive