- सैटरडे देर रात हॉस्टल में हुई बर्थडे पार्टी में हुआ था हंगामा और तोड़फोड़

BAREILLY: अब आरयू के हॉस्टल में देर शाम 8 बजे के बाद स्टूडेंट्स बर्थडे पार्टी नहीं सेलीब्रेट कर सकेंगे। यही नहीं उन्हें पार्टी सेलीब्रेट करने के लिए पूर्व में इंफॉर्मेशन भी देनी होगी। सैटरडे देर रात न्यू ब्वॉयज हॉस्टल में हुए हुड़दंग के बाद हॉस्टल प्रशासन ने यह डिसिजन लिया है। सैटरडे देर रात बीटेक फ‌र्स्ट ईयर के प्रतीक राघव के बर्थडे पार्टी में स्टूडेंट्स ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया था और कमरों में तोड़फोड़ भी की थी। इसके बाद हॉस्टल वॉर्डन की रिपोर्ट पर चीफ प्रॉक्टर ने तीन स्टूडेंट्स प्रतीक, शाश्वत और सौरभ को सस्पेंड कर दिया और करीब एक दर्जन स्टूडेंट्स को नोटिस भेजा था। वहीं स्टूडेंट्स को भ् जनवरी को अभिभावकों के साथ आरयू में अपना पक्ष रखने को कहा है।

देर रात पार्टी तो तुरंत कार्रवाई

आरयू एडमिनिस्ट्रेशन ने हॉस्टल की पार्टी में हो रहे हुड़दंग की वजह से देर रात की पार्टियों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। अधिकांश देखा गया है कि हॉस्टल में हंगामे की वजह देर रात की पार्टीज ही हैं, जिसमें स्टूडेंट्स शराब पीने के बाद मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। न्यू ब्वॉयज हॉस्टल के वॉर्डन डॉ। विजय बहादुर यादव ने बताया कि सभी हॉस्टल्स में देर शाम 8 बजे के बाद पार्टी नहीं होगी। यदि सूचना मिली तो स्टूडेंट्स को तत्काल सस्पेंड कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को बाकायदा पार्टी करने के लिए पूर्व में इंफॉर्मेशन देनी होगी।

Posted By: Inextlive