प्यार के 'सपने' पूरे करने के लिए बना स्नेचर
पुलिस ने धर दबोचा चेन स्नेचर अमित
मंगेतर सपना के खर्चे पूरे करने के लिए करता था स्नेचिंग दहेज में मिली पल्सर बाइक से दे रहा था वारदात को अंजामBAREILLY: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है लेकिन प्यार में अंधा होकर सही गलत का फर्क भूल जाना काफी भारी भी पड़ सकता है। वेडनसडे को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। बीसीबी में बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट अमित अपनी मंगेतर के 'सपने' पूरे करने के चक्कर में चेन स्नैचर बन बैठा। इंट्रेस्टिंग बात तो ये है कि इस काम में उसने दहेज में मिली बाइक को ही यूज किया, लेकिन किस्मत और बाइक ने उसका ज्यादा वक्त साथ नहीं दिया। इसी बाइक की वजह से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अमित की ख्भ् सितंबर को शादी होनी है। इस खबर को सुनने के बाद से उसकी मंगेतर सपना हवालात पहुंच कर रोने लगी। वहीं पुलिस ने पल्सर बाइक और तमंचा बरामद किया है। अमित की गिरफ्तारी से प्रेमनगर में हुई स्नेचिंग का भी खुलासा हुआ है। पुलिस उसके साथी की तलाश में जुट गई है।
तीन साल पुराना 'सपना'अमित कुमार मूल रूप से सिरौली का रहने वाला है। वह अपनी फैमिली के साथ रामगंगा नगर आवास विकास कॉलोनी में रहता है। उसके पिता पंक्चर जोड़ने का काम करते हैं। अमित बीसीबी में बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। अमित का रेलवे कॉलोनी इज्जतनगर निवासी सपना से तीन साल से अफेयर है।
'शौक' और 'प्यार' की खातिर अमित के घर की माली हालत ठीक नहीं होने के बावजूद अमित को हाई-फाई लाइफ जीने का शौक था। अपनी मनमर्जी की जिंदगी और स्टेटस बनाने के चक्कर में धीरे-धीरे उसके खर्चे बढ़ने लगे। वहीं उसकी जिंदगी में प्यार की बहार आते ही ये खर्चे भी डबल हो गए। अब अपने शौक पूरे करने के साथ-साथ गर्लफ्रेंड को इंप्रेस भी करना था। ऐसे में अमित को पैसे कमाने के लिए क्राइम का रास्ता सबसे आसान लगा और उसने चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। इस काम में उसने अपने साथी योगेश की भी हेल्प ली। ख्भ् सितंबर को है शादीपुलिस पूछताछ में अमित ने बताया कि उसकी सपना से ख्भ् सितंबर को शादी होने वाली है। 8 सितंबर को ही उनकी सगाई हुई थी। सगाई में उसे ख्ख्0 सीसी की पल्सर बाइक मिली। सगाई में बढि़या बाइक मिलते ही अमित ने इसका यूज चेन स्नैचिंग में शुरू कर दिया। नई बाइक पर नंबर न होने के चलते उसे ये सेफ लगा लेकिन वह ये नहीं जानता था कि कुछ ही दिन में वह पकड़ा जाएगा और उस बाइक पर नंबर की जगह अपराधिक धाराएं लिखी जाएंगी।
हवालात के बाहर रोयी सपना जैसे ही सपना को अमित के पकड़े जाने की खबर लगी तो वह तुंरत बारादरी थाना में अमित से मिलने के लिए पहुंच गई। वह हवालात के बाहर खड़े होकर खूब रोयी। अमित की इस हरकत के बाद वह काफी टूट गई है। वहीं अमित जल्द से जल्द छूटने की कोशिश कर रहा है। उसका कहना है कि उसकी शादी नहीं टूटेगी। सपना उससे बहुत प्यार करती है और वह भी उसे बहुत चाहता है। मैच के दौरान स्नेचर से दोस्ती अमित ने पुलिस को बताया कि उसकी दूसरे स्नेचर योगेश से मैच खेलने के दौरान दोस्ती हुई थी। उसकी मानें तो योगेश पहले से इन वारदातों में शामिल रहा है। इससे ज्यादा वह योगेश के बारे में कुछ नहीं जानता है। फिलहाल योगेश की गिरफ्तारी के बाद ही सारा सच सामने आएगा। ऐसे पकड़ में आया अमितअमित ने योगेश के साथ मंडे रात डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट निशांत की ओरियंटल बैंक के पास चेन छीन ली थी। योगेश ने निशांत का मोबाइल भी छीनना चाहा था लेकिन निशांत ने योगेश का हाथ पकड़ लिया। इससे मोबाइल और बाइक नीचे गिर गई और दोनों फौरन भाग निकले। इस बाइक के आधार पर ही पुलिस ने अमित को खोज निकाला।
बारादरी में एक स्नेचर को पकड़ा गया है। वह अपने खर्चो को पूरा करने के लिए स्नेचिंग करता था। उसके साथी की तलाश की जा रही है। 7ख् घंटे में सिटी में रजिस्टर्ड चेन स्नैचरों के गैंग का भी सत्यापन कराया जाएगा। -राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली