सेमिनार में एंट्री फीस पर भड़के स्टूडेंट्स
- बीसीबी के स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन फीस का किया विरोध
- उन्होंने सामान्य स्टूडेंट्स से भी फीस वसूलने का लगाया आरोप BAREILLY: बरेली कॉलेज में ऑर्गनाइज होने वाले नेशनल सेमिनार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विवाद की जड़ में रजिस्ट्रेशन फीस है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि विभाग सभी स्टूडेंट्स से रजिस्ट्रेशन फीस वसूल रहा है। वे सेमिनार अटेंड करना चाहते हैं लेकिन बिना रजिस्ट्रेशन फीस के उन्हें सेमिनार अटेंड नहीं करने दिया जा रहा है। इस बाबत कालेज प्रशासन से रिटन में कंप्लेन भी की है। वहीं विभाग इन आरोपों को सिरे से नकार रहा है। फिजिक्स में ऑर्गनाइज हाेगा सेमिनारबीसीबी के फिजिक्स डिपार्टमेंट में क् मार्च को नेशनल सेमिनार ऑर्गनाइज किया जाएगा। सेमिनार का टॉपिक 'एटॉमिक एनर्जी इन दी सर्विस ऑफ दी नेशन' है। जिसमें देश के बड़े साइंटिस्ट शामिल होंगे। यह सेमिनार भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, मुंबई व इंडियन न्यूक्लियर सोसाइटी के सहयोग से ऑर्गनाइज हो रहा है। जिसमें भाभा के साइंटिस्ट भी शामिल रहेंगे। सेमिनार में शामिल होने के लिए पीएचडी स्कॉलर्स से बतौर भ्00 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस चार्ज किया जा रहा है। जबकि पीजी स्टूडेंट्स से फ्00 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस वसूली जा रही है।
स्टूडेंट्स ने मांगी फ्री इंट्रीबीसीबी के स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का विरोध किया है। वे कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए फ्री एंट्री की डिमांड कर रहे हैं। इसको लेकर अम्बेडकर छात्र मोर्चा के अंशुमान पटेल, रजत मिश्रा, रोहित, अवनीश चौबे, अमन शुक्ला, अनुराग, निकेश, विपिन, रचित समेत कई स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल के नाम रिटेन कंप्लेन दी है। प्रिंसिपल की गैरमौजूदगी में चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा ने उनकी कंप्लेन सुनी। स्टूडेंट्स ने बताया कि कॉलेज के एमएससी के स्टूडेंट्स इस सेमिनार को अटेंड करना चाहते हैं। लेकिन विभाग उनसे भी रजिस्ट्रेशन फीस वसूल रहा है। जबकि रजिस्ट्रेशन फीस आउटर स्टूडेंट्स से वसूलना चाहिए।
विभाग ने नकारा विभाग स्टूडेंट्स के इन आरोपों को नकार रहा है। फिजिक्स डॉ। अविनाश अग्रवाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस पीएचडी स्कॉलर्स और बाहरी स्टूडेंट्स के लिए है। कॉलेज के जो स्टूडेंट्स इसमें शामिल होना चाहते हैं वे ओपनली शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की गलतफहमी हुई है।