25 के बाद ही प्राइवेट स्टूडेंट्स भर सकेंगे फॉर्म
- ऑनलाइन सिस्टम की टेक्निकल फॉल्ट नहीं हो सकी दुरुस्त
- 26 से ऑनलाइन फॉर्म भराने की संभावना BAREILLY: प्राइवेट स्टूडेंट्स को मेन एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए अभी और वेट करना होगा। ख्भ् से पहले उनके लिए ऑनलाइन वेबसाइट ओपन नहीं होने वाली है। टेक्निकल फॉल्ट और आरयू की लापरवाही से भी सिचुएशन क्रिएट हो गई हैं। वह ख्भ् से पहले दुरुस्त नहीं हो पाएंगी। आरयू ख्0 दिसम्बर को प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की ऑनलाइन सिस्टम को ओपन कर दिया। लेकिन टेक्निकल फॉल्ट के चलते उसे तुरंत बंद कर दिया गया। तभी से वेबसाइट बंद पड़ी है। वहीं आरयू ने रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए भी फॉर्म भरने की लास्ट डेट ख्भ् दिसम्बर तक एक्सटेंड कर दी है। अब इसके बाद ही प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए वेबसाइट ओपन होगी। लापरवाही आरयू कीभले ही आरयू बैंक से ऑनलाइन वेबसाइट लिंक ना होने का टेक्निकल फॉल्ट बताकर अपना बचाव कर रहा हो, लेकिन इसमें आरयू ने पूरी तरह से लापरवाही बरती है। आरयू ने बैंक के अधिकारियों को यह बताया ही नहीं कि वे फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस कब से शुरू कर रहे हैं। जिसके चलते पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई।
प्राइवेट के हुए 80 सेंटर्सआरयू ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम सेंटर्स की संख्या डबल से भी ज्यादा कर दी है। पहले आरयू के सभी संबद्ध कॉलेजेज में से करीब फ्क् पर प्राइवेट स्टूडेंट्स के एग्जाम कंडक्ट किए जाते थे जो बढ़कर 80 हो गए हैं। हालांकि आरयू ने अभी तक इन सेंटर्स की लिस्ट वेबसाइट पर सार्वजनिक नहीं की है। आरयू ने सेंटर्स के लिए प्रपोजल मांगा था। लेकिन जिन कॉलेजेजे को आरयू सेंटर बनाना चाहता था उन्होंने साफ इंकार कर दिया। मजबूरन आरयू को दूसरे कॉलेजेज को सेंटर्स बनाना पड़ा। जो पहले से ही कई मामलों में विवादित चल रहे हैं।