स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन क ो लेकर कैंपस का माहौल चुनावमय हो चुका है. हर प्रत्याशी कैंपस की प्रॉब्लम्स को अपना चुनावी मुद्दा बना रहा है तो वोटर्स की भी कैंडीडेट्स से कुछ उम्मीदें हैं.


Regular class पर ही मिलेगा voteयूनिवर्सिटी में रेग्युलर क्लासेज रन होना बहुत जरूरी है, पर यहां आए दिन टीचर्स क्लास में आते ही नहीं है। स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के दौरान जो भी कैंडीडेट अपने इलेक्शन एजेंडा में इस मुद्दे क ो प्रमुखता से उठाएगा, मैं तो अपना वोट उसे ही दूंगी। पारस, एमसीए स्टूडेंट, आरयूHealthy atmoshphere पर मिलेगा vote कॉलेज में जो भी अराजकता फैलती है, उसे दूर करना बहुत जरूरी है। स्टूडेंट्स यूनियन तो स्टूडेंट वेलफेयर के लिए ही होना चाहिए। कॉलेज में जितने भी कैं डीडेट्स हैं उनमें से जिसका एजेंडा कॉलेज का माहौल सुधारना होगा, मैं तो अपना वोट उसे ही दूंगी।प्रेम सिंह यादव, बीए स्टूडेंट, बीसीबी

Posted By: Inextlive