DM माने तो 19 को RU में होगी चुनावी जंग
10 दिन में election होगा खत्मइलेक्शन कमेटी ने जो प्रोपोजल तैयार किया है, उसके अनुसार महज 10 दिनों में ही इलेक्शन प्रोसीजर खत्म करने की पूरी तैयारी है। इसमें नोटिफिकेशन जारी करने से लेकर इलेक्शन कंडक्ट कराना और रिजल्ट डिक्लेयर करना भी शामिल है। चुनाव प्रभारी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि 10 को इलेक्शन का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 11 से नोमिनेशन की प्रक्रिया स्टार्ट की जाएगी। इलेक्शन के दिन 19 को ही रिजल्ट भी डिक्लेयर कर दिया जाएगा। ताकि स्टूडेंट्स को ज्यादा परेशान न होना पड़े।नोटिफिकेशन संग ही आचार संहिता लागू
जैसे ही इलेक्शन का नोटिफिकेशन जारी होगा कैंपस में कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो जाएगा। जो रिजल्ट डिक्लेयर होने तक लागू रहेगा। इस दौरान लिंगदोह की सभी सिफारिशों को कड़ाई से लागू कर दिया जाएगा। उसी के अनुसार ही इलेक्शन कंडक्ट कराया जाएगा। जो कैंडीडेट सिफारिशों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लेते हुए नामांकन भी रद्द किया जा सकता है। तैयार नहीं हुई voter list
अभी तक वोटर लिस्ट तैयार नहीं की जा सकी है। प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि दो-तीन डिपार्टमेंट्स को छोड़कर सभी ने अपने यहां इनरोल्ड स्टूडेंट्स की लिस्ट भेज दी है। इस लिस्ट से ही वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है और उन्हें ही वोटिंग करने की अनुमति दी जाएगी। अभी फाइनल लिस्ट तैयार नहीं हो पाई है। मैनेजमेंट के कुछ डिपार्टमेंट्स ने लिस्ट नहीं भेजी है, जिन्हें स्टूडेंट्स की लिस्ट जल्द भेजने के लिए नोटिस भेजी है।