- प्रिंटआउट के बाद फॉर्म में आ रही है गलत डिटेल

- स्टूडेंट्स प्रिंटआउट पर हाथ से कर रहे हैं करेक्शन

BAREILLY: ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने के प्रोसेस में आ रहीं तमाम प्रॉब्लम्स से स्टूडेंट्स को निजात नहीं मिल रही है। अधिकांश स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट्स भरने में प्रॉब्लम आ रही है। सब्जेक्ट्स भरकर जब वे फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल रहे हैं तो स्टूडेंट्स को उनका सब्जेक्ट शो नहीं कर रहा है। जिनका सब्जेक्ट शो कर रहा है उनके पेपर्स शो नहीं कर रहा। कुछ स्टूडेंट्स की ऐसी भी कंप्लेन है कि उनहोंने सब्जेक्ट भरा कुछ और जब प्रिंटआउट निकाला तो उसमें कुछ और सब्जेक्ट दिया गया है। अब ऐसे स्टूडेंट्स कॉलेज में मैनुअली करेक्शन करने के बाद ही फॉर्म जमा कर रहे हैं। एक बार फॉर्म भरने के बाद उसे करेक्ट करने का अधिकाकर स्टूडेंट को नहीं दिया गया है। करेक्शन कॉलेज ही कर सकता है। अब ऐसे में कॉलेज पर भी बोझ बढ़ गया है। फॉर्म का वैरीफिकेशन करने के बाद उन्हें ऑनलाइन फॉर्म का करेक्शन भी करना पड़ रहा है।

बिना अपडेट के कैसे जमा करें फॉर्म

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद भी स्टूडेंट्स अपना फॉर्म कॉलेज में जमा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे स्टूडेंट को वेबसाइट से फॉर्म का पि्रंटआउट नहीं निकल रहा है। दरअसल बैंक में चालान जमा करने के लिए स्टूडेंट्स का काफी दबाव है। ज्यादा संख्या होने के चलते बैंक में चालान अपडेट करने का काम काफी धीरे चल रहा है। वहीं सर्वर में गड़बड़ी होने से भी यह काम काफी इफेक्ट हो रहा है। रजिस्ट्रेशन के ख्ब् घंटे बाद चालान जमा होता है और ब्8 घंटे के बाद स्टूडेंट्स फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल पाते हैं। लेकिन ब्8 घंटे बीतने के बाद भी स्टूडेंट्स का चालान बैंक की तरफ से अपडेट नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते वे उनके फॉर्म का प्रिंटआउट निकल नहीं पा रहा है। जब तक प्रिंटआउट नहीं निकलेगा वे फॉर्म जमा नहीं कर पाएंगे।

हेल्पडेस्क से नहीं मिल रही हेल्प

ऑनलाइन फॉर्म को लेकर स्टूडेंट्स को कई तरह की प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ रही हैं। आरयू ने स्टूडेंट्स के हेल्प के लिए हेल्प डेस्क ओपन की है। वेबसाइट पर टेक्निकल असिस्टेंट के नाम समेत मोबाइल नम्बर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स जब उनको मोबाइल से कॉन्टेक्ट करते हैं तो कोई जवाब नहीं मिलता। स्टूडेंट्स ने बताया कि कोई भी फोन नहीं उठाता। आरयू ने 9 हेल्प डेस्क के नम्बर जारी किए हैं। लेकिन किसी भी नम्बर से खास रिस्पोंस नहीं मिल रहा। हालांकि पीएंटी का एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है। स्टूडेंट्स ने बताया कि हेल्पलाइन नम्बर पर कॉन्टेक्ट हो जा रहा है लेकिन टेक्निकल असिस्टेंस के किसी भी नम्बर पर बात नहीं हो पा रही है।

Posted By: Inextlive