ऑनलाइन फॉर्म शुल्क को लेकर हंगामा
- पहले बीसीबी में हुआ हंगामा, यहां पर फीस काउंटर बंद कराया
- आरयू में वीसी और रजिस्ट्रार को ऑफिस में ही बिठाए रखाBAREILLY: आरयू के लिए एग्जाम फॉर्म भराने का ऑनलाइन प्रोसेस गले की फांस बन गया है। फॉर्म की फीस को लेकर फ्राइडे को जमकर हंगामा और प्रदर्शन हुआ। बरेली कॉलेज से शुरू हुआ प्रदर्शन आरयू में हुए हंगामे के बाद जाकर खत्म हुआ। यहां पर सछास के मेंबर्स ने वीसी और रजिस्ट्रार को उनके ऑफिस में ही कैद रहने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने तब तक ऑफिस का गेट नहीं खोलने दिया जब तक फॉर्म की फीस को लेकर कोई डिसिजन नहीं निकल जाता। आखिरकार यूनिवर्सिटी ने फॉर्म फिल करने के प्रोसेस को बंद करने का निर्देश दिया, तब कहीं जाकर प्रदर्शन शांत हुआ। स्टूडेंट्स लीडर्स की मांग थी कि या तो फॉर्म की फीस ना ली जाए या फिर कॉलेज में ही ऑनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था की जाए।
बीसीबी में बंद कराए फीस काउंटरहंगामे की शुरूआत बरेली कॉलेज से शुरू हुआ। यहां पर सछास और एनएसयूआई के मेंबर्स ने फॉर्म के फीस के विरोध जमकर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के जिला महासचिव धूपेंद्र जायसवाल, अजीत रावत, जैनब, सछास के जिलाध्यक्ष हृदेश यादव, जेपी यादव, मुकेश समेत कई मेंबर्स ने पहले प्रदर्शन किया। इस वक्त यूजी के रेगुलर स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा कर रहे थे। मेंबर्स ने प्रदर्शन करते हुए सभी फीस काउंटर बंद करा दिए। स्टूडेंट्स काउंटर से वापस हो लिए। यही नहीं उन्होंने ऑफिस के गेट भी बंद करा दिए। ताकि कोई भी स्टूडेंट फीस जमा करने के लिए अंदर ना आ सके। इसके बाद सभी मेंबर्स ने प्रिंसिपल का घेराव किया। उन्होंने कॉलेज में स्थापित कम्प्यूटर सेंटर से ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की व्यवस्था करने की मांग की।
कॉलेज पहुंचा आरयू की शरण में मेंबर्स ने प्रिंसिपल से मांग की वे अपने यहां पर सभी रेगुलर स्टूडेंट्स को फॉर्म भराने दें। उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। वहीं प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने इस संबंध में आरयू से सुझाव मांगने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे आरयू को लेटर भेजकर इस संबंध में मार्ग दर्शन मांगेंगे। उनके निर्देश पर ही कार्यवाही की जाएगी। वीसी ऑफिस के बाहर बैठ गएकॉलेज में प्रिंसिपल से आश्वासन मिलने के बाद सछास के सभी मेंबर्स आरयू के एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग को अपने कब्जे में कर लिया। यहां पर कुछ और मेंबर्स प्रदर्शन में कूद पड़े। हृदेश यादव के साथ अनूप यादव, गौरव गंगवार, शिव प्रताप सिंह, समेत कई और पहुंच गए। जमकर हंगामा हुआ। सिक्योरिटी गार्ड से झड़प हुई। उस समय वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन और रजिस्ट्रार एके सिंह ने एक ही ऑफिस में थे। स्टूडेंट्स लीडर्स के प्रदर्शन को देखते हुए गार्ड ने ऑफिस गेट पर ताला जड़ दिया। उधर एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के गेट को भी अंदर से बंद कर दिया। सभी मेंबर्स वीसी ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने तत्काल इस समस्या का निवारण करने की मांग की।
दो घंटे तक रहे ऑफिस मेंवीसी ऑफिस में वीसी और रजिस्ट्रार थे, जबकि बाहर सभी मेंबर्स प्रदर्शन कर रहे थे। वे बिना फैसला किए जाने के मूड में नहीं थे। करीब दो घंटे तक वीसी और रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर नहीं निकल पाए। बाद में जब वे ऑफिस से बाहर आए तब सभी मेंबर्स ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने मांग की जब फॉर्म ऑनलाइन भराया जा रहा है तो ख्00 रुपए फीस क्यों ली जा रही है। वहीं ऑनलाइन होने की वजह से स्टूडेंट्स साइबर कैफे वालों को ज्यादा दाम चुका रहे हैं। या फीस वापस ली जाए या फिर कॉलेज में ही ऑनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था की जाए। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच बहस चलती रही। बिना किसी नतीजे के वे उनको जाने नहीं दे रहे थे। अंत में रजिस्ट्रार एके सिंह ने फोन पर वेबसाइट इंचार्ज को फॉर्म भराने का प्रोसेस बंद करने का निर्देश जारी किया। उन्होंने मौके पर कहा कि इस संबंध में दो दिनों के अंदर कोई ना कोई डिसिजन ले लिया जाएगा।