BAREILLY: बीसीए और बीबीए की एग्जाम फीस में बढ़ोतरी के विरोध में वेडनसडे को स्टूडेंट्स ने बीसीबी में हंगामा किया। स्टूडेंट्स ने वाइस प्रिंसिपल का घेराव कर फीस कम करने की मांग करने लगे। एनएसयूआई के कमलजीत, अजीत, रजत, मधुकर, शैलेंद्र, सौरभ, रोहित, मोहित समेत कई स्टूडेंट्स काफी देर तक हंगामा करते रहे। स्टूडेंट्स का आरोप है कि आरयू ने अचानक फीस बढ़ा दी है। पहले म्फ्भ् रुपए फीस थी, अब बढ़ाकर क्000 रुपए कर दी गई है। स्टूडेंट्स ने बताया कि आरयू के इस कदम से स्टूडेंट्स हैरान हैं। अचानक फ्म्भ् रुपए की वृद्धि कर दी गई है। काफी देर तक प्रदर्शन करने पर वाइस प्रिंसिपल ने मोबाइल पर आरयू के अधिकारियों से बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरयू इस संबंध में संज्ञान लेगी। तब कहीं जाकर स्टूडेंट्स शांत हुए।

Posted By: Inextlive