पिता ने अच्छे से पढ़ाई करने के लिए था कहा,

पुलिस अपहरण की आशंका को भी देखते हुए कर रही जांच

BAREILLY: पिता ने क्ख्वीं के स्टूडेंट बेटे से अच्छे से पढ़ाई करने की बात क्या कह दी कि वह घर छोड़कर ही चला गया। ख्ब् घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिवार वाले काफी परेशान है। वहीं, पुलिस लड़के के गुस्से में घर छोड़कर जाने के अलावा अपहरण की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी तरह के अपहरण और फिरौती की बात से साफ इनकार किया है।

चाउमीन लेने के लिए गया

उत्कर्ष अग्रवाल, कमल टॉकिज के पास सिविल लाइंस में रहता है। वह विशप कॉनरॉड का स्टूडेंट है। उसके पिता का बड़ा बाजार में हिंद प्रेस के नाम से प्रिंटिंग बिजनेस है। हर्ष अग्रवाल ने बताया कि उत्कर्ष उनका जुड़वा बेटा है। दूसरा बेटा पढ़ने में थोड़ा तेज है। उत्कर्ष ने ग्याहरवीं पास की है। उन्होंने बताया कि अप्रैल में छुट्टी काटने के चलते उन्होनें क् मई से अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा था। शाम को करीब साढ़े आठ बजे उत्कर्ष घर से चाउमीन लेने के लिए निकल गया, लेकिन वापस नहीं आया। वह अपना मोबाइल भी घर पर छोड़कर गया।

दोस्तों से भी पूछताछ

रात में उसकी तलाश भी की गई लेकिन वह वापस नहीं आया जिसके बाद कोतवाली में इसकी सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस ने उत्कर्ष के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाली तो उसकी शाम को पौने 7 बजे किसी से बात हुई थी। पुलिस ने उसके चार दोस्तों का भी पता किया तो सभी बरेली में ही मिले। पुलिस दोस्तों के भी नंबर सर्विलांस पर लगाकर जांच में जुटी है।

बारहवीं का स्टूडेंट घर से शाम को चला गया था जो वापस नहीं आया है। उसकी तलाश के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

मुकुल द्विवेदी, सीओ सिटी फ‌र्स्ट बरेली

Posted By: Inextlive