बीसीबी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट पर स्टूडेंट्स ने जड़ा ताला
डिपार्टमेंट में कोच अवेलेबल कराने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स लीडर्स ने किया प्रदर्शन
चीफ प्रॉक्टर से हुई नोक-झोंक फिर की तालाबंदी BAREILLY: बीसीबी के स्पोर्ट्स एंड गेम्स डिपार्टमेंट में वेडनसडे को स्टूडेंट्स लीडर्स ने ताला जड़ दिया। डिपार्टमेंट में कोच की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पहले तो उन्होंने प्रदर्शन किया। फिर बाद में तालाबंदी कर चाबी साथ ले गए। इस दौरान उनकी चीफ प्रॉक्टर के साथ नोक-झोंक भी हुई लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान डिपार्टमेंट के इंचार्ज व स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ। एसएम सीरिया मौजूद नहीं थे, लेकिन विभाग का कमरा खाली था। उन्होंने डॉ। सीरिया के ऑफिस में ताला जड़ दिया। एक भी कोच नहींबीसीबी में यह डिपार्टमेंट खोल दिया गया है लेकिन यहां तो ना कोई टीचर है और ना ही कोई कोच। यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित होने वाले स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में कॉलेज की टीम हिस्सा लेती है। लेकिन बिना किसी कोच व ट्रेनिंग के उनका सिलेक्शन कर लिया जाता है। यही नहीं फिजिकल एजूकेशन का एग्जाम भी हर स्टूडेंट को पास करना जरूरी है। उसके मार्क्स टोटलिंग में नहीं जुड़ते, लेकिन पास ना किया हो तो स्टूडेंट को डिग्री भी नहीं मिलती, लेकिन टीचर ना होने के चलते आज तक इसकी पढ़ाई नहीं कराई गई।
पहले भी उठती रही मांगसछास के मेंबर्स ने बताया कि पहले भी उन्होंने कोच उपलब्ध कराने की मांग की थी, जिस पर केवल आश्वासन ही मिला। उन्होंने एक महिला कोच समेत अन्य कोचेस उपलब्ध कराने की मांग की है। वेडनसडे को सछास के विशाल यादव, रोहित यादव, इमरान अंसारी, फैज मोहम्मद समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स ने डिपार्टमेंट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान इंचार्ज डॉ। एसएम सीरिया मौजूद नहीं थे। चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा मौके पर पहुंच गए। लेकिन उन्होंने उनकी एक बात नहीं मानी और डिपार्टमेंट में ताला जड़कर चाबी अपने साथ ले गए।