स्टूडेंट््स लीडर्स की प्रवेश परीक्षा निरस्त होगी
BAREILLY: आरयू के एमएससी इंट्रेंस टेस्ट में फर्जीवाड़ा करने वाले स्टूडेंट्स लीडर्स का इंट्रेंस टेस्ट निरस्त होगा। बीसीबी के ये स्टूडेंट लीडर्स एबीवीपी के मेंबर्स हैं। इनमें से एक हर्षित स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन में एबीवीपी की तरफ से उपाध्यक्ष पद के लिए भी खड़ा हो चुका है। इसी के नाम से टेस्ट में सॉल्वर को बिठाया गया था। सॉल्वर के फॉर्म और हर्षित के फॉर्म में लगे डॉक्यूमेंट्स एक हैं। इंट्रेंस टेस्ट के चीफ कोऑर्डिनेंटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि इस खेल में शामिल सभी को रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में यदि फर्जीवाड़ा पाया जाता है तो उन स्टूडेंट्स लीडर्स का इंट्रेंस टेस्ट रद कर दिया जाएगा। इसके बाद की कार्रवाई भी तय की जाएगी।
फॉर्म और ओएमआर किया जब्तसॉल्वर को बिठाने के खेल में आरयू ने इंटर्नल जांच तेज कर दी है। इस खेल में शामिल दो स्टूडेंट्स लीडर्स और एक सॉल्वर के फॉर्म जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही उनकी ओएमआर शीट भी जब्त कर ली गई है। जांच का रिजल्ट आने तक उनको अलग रखा जाएगा। प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि इंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट डिक्लेयर करने से पहले इस प्रकरण को निपटा लिया जाएगा।