मंडे सुबह सेटेलाइट बस अड्डे पर एक्सीडेंट के बाद हुआ बवाल

मारपीट होने पर बचाव में छात्र नेता के साथी ने की हवाई फायरिंग,

नहीं पहुंचा कोई थाने, पुलिस ने नेता की सफारी को लिया कब्जे में

BAREILLY: सेटेलाइट बस अड्डे पर रोडवेज बस और छात्र नेता की कार टकराने के बाद जमकर बवाल हुआ। छात्र नेता ने रौब झाड़ा तो रोडवेजकर्मियों ने छात्र नेता और साथियों को घेर लिया। छात्र नेता के साथियों ने बचाव में फायरिंग भी की, लेकिन रोडवेजकर्मियों ने वर्कशॉप के अंदर जे जाकर छात्र नेता की जमकर धुनाई की। सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक सभी भाग गए। पुलिस ने छात्र नेता की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। छात्र नेता की कुछ दिन बाद ही शादी है। वहीं पुलिस सिर्फ मामूली मारपीट की बात ही कह रही है।

वर्कशॉप के अंदर ले जाकर मारपीट

युवांश के छात्र नेता सुनील यादव मंडे सुबह सफारी कार से कहीं जा रहे थे। सेटेलाइट के पास उनकी कार मामूली रूप से रोडवेज बस से टकरा गई। इसके बाद दोनों के बीच में झगड़ा होने लगा। बीच सड़क पर ही वाहन खड़े होने से जाम भी लग गया। सुनील यादव के साथ तीन अन्य लोग थे। रोडवेज बस के कंडक्टर और ड्राइवरों ने सुनील से मारपीट शुरू की तो सुनील के एक साथी ने रायफल से हवाई फायरिंग कर दी और भाग गया, लेकिन कंडेक्टर और ड्राइवरों ने सुनील नेता को नहीं छोड़ा और उसे रोडवेज वर्कशॉप के अंदर ले गए और मारपीट की। जब सेटेलाइट चौकी पर मौजूद पुलिस को सूचना मिली तो उसने किसी तरह से सुनील यादव को बचाया। सूचना पर बारादरी एसएचओ मोहम्मद कासिम भी मौके पर पहुंच, लेकिन तब तक सब भागने में कामयाब हो गए।

मामूली एक्सीडेंट के बाद छात्र नेता और रोडवेज कर्मियों के बीच झगड़ा हुआ था। कोई भी शिकायत लेकर नहीं आया है। सफारी को कब्जे में लिया गया है। फायरिंग की बात झूठी है।

मोहम्मद कासिम, एसएचओ बारादरी

Posted By: Inextlive