कॉलेज बन गया जंग का मैदान
-छात्रा के साथ हुटिंग करने को लेकर स्टूडेंट के दो गुट आपस में भिड़े
-जमकर चले लाठी-डंडे और ईट-पत्थर, 7 स्टूडेंट्स को पुलिस ने पकड़ा BAREILLY: बारादरी के दुर्गानगर में पंडित दीनानाथ इंटर कॉलेज वेडनसडे को जंग का मैदान बन गया। लड़की छेड़ने को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडों के साथ ईट-पत्थर भी चले, एक स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मारपीट कर रहे सात स्टूडेंट को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्ष के क्क् स्टूडेंट का क्भ्क् में चालान किया है। काफी दिनों पहले हुआ थ्ा झगड़ापुलिस के अनुसार पंडित दीनानाथ इंटर कॉलेज में हाफ ईयरलीएग्जाम चल रहा है। इसी कालेज में विशाल, धर्मवीर, अंकित गिरी, अजीत, धर्मवीर, आकाश, दीपक, जितेंद्र, गौरव, नन्हू, निखिल और सरमेश भी पढ़ते हैं। इसी कॉलेज में धर्मवीर की बहन भी पढ़ती है। कई दिनों पहले धर्मवीर की बहन के साथ विशाल ने छेड़खानी की थी। जिसको लेकर धर्मरीर और विशाल में कहासुनी हुई थी।
पेपर खत्म होते ही शुरू हो गई मारपीटवेडनसडे को इसी बात को लेकर दोनों में फिर से कहासुनी हो गई। पेपर खत्म होते ही कॉलेज गेट पर धर्मवीर और विशाल दोस्त इक्ट्ठा हो गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान छात्रों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले।
क्क् के खिलाफ क्भ्क् की कार्रवाई सूचना पर जोगी नवादा चौकी इंचार्ज गजेंद्र त्यागी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और मौके से मारपीट कर रहे सात स्टूडेंट को पकड़ लिया, जबकि चार स्टूडेंट भागने में कामयाब हो गए। मारपीट में विशाल के दोस्त अंकित गिरी के सिर में डंडा लगने से काफी चोट आयी है। पुलिस ने इस मामले में क्क् स्टूडेंट पर क्भ्क् की कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने अंकित गिरी की तहरीर पर एनसीआर भी दर्ज की है।