फोटो लगी आंसरशीट पर एग्जाम देंगे स्टूडेंट्स
- सीआईएससीई बोर्ड कर रहा है विचार
- नेक्स्ट बोर्ड एग्जाम से कॉपी दोबारा हो सकती है चेक - सीबीएसई ने इसी वर्ष शुरू की थी यह व्यवस्था BAREILLY: सीबीएसई की तर्ज पर काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ( सीआईएससीई ) बोर्ड भी अपने एग्जामिनेशन की प्रक्रिया में आमूलचूल बदलाव करने की कवायद में जुट गया है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में बोर्ड की आंसरशीट पर स्टूडेंट्स की फोटो भी नजर आएगी। इससे पहले लास्ट ईयर ही बोर्ड ने पहली बार सीबीएसई की तरह ओएमआरशीट प्रणाली लागू की थी, जो काफी हद तक कारगर साबित हुई है। बोर्ड सीबीएसई की तर्ज पर अपने एग्जाम और इवैलुएशन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में जुटा हुआ है। फोटो लगी कॉपी पर देंगे एग्जाम्सजल्द ही सीआईएससीई बोर्ड क्लास क्0 और क्ख् के बोर्ड एग्जाम्स में फोटो वाली ओएमआरशीट आंसरशीट लागू करने वाला है। संभवत: यह नई व्यवस्था आने वाले बोर्ड एग्जाम यानी ख्0क्भ् में लागू कर दी जाएगी। पिछले दिनों ओएमआरशीट आंसरशीट और उसके इवैलुएशन से संबंधित हुई मीटिंग में सहभागिता कर चुके एक टीचर ने बताया कि बोर्ड के उच्चाधिकारियों के बीच इस नई व्यवस्था की चर्चा जोरों पर है। जल्द ही इस संबंध में सभी स्कूलों को नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें पूरी व्यवस्था को लागू करने के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत जो ओएमआरशीट वाली आंसरश्ीाट स्टूडेंट्स को दी जाती है, उसमें स्टूडेंट्स की स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज वाली फोटो लगी होगी। स्टूडेंट केवल अपनी पासपोर्ट साइज वाली फोटो पर ही आंसर लिखेगा।
कॉपी बदलने की संभावना खत्म इस नई व्यवस्था के लागू होने से कॉपी बदले जाने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही जो स्टूडेंट्स रिचेक के लिए अप्लाई करते हैं, उनकी कॉपी भी आसानी से पहचानी जा सकेगी। मिसप्लेस होने की संभावना भी नहीं होगी। हालांकि इससे इवैलुएशन के दौरान स्टूडेंट्स की पहचान उजागर होने का खतरा भी बढ़ जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संशय को लेकर भी अधिकारियों के बीच चर्चा जोरों पर है। उन्होंने बताया कि कोडिंग व्यवस्था को चुस्त कर पहचान छिपाने पर चर्चा भी हो रही है। अगले वर्ष से रिवैलुएशन की व्यवस्थासीबीएसई की तर्ज पर सीआईएससीई बोर्ड भी रिवैलुएशन प्रोसेस लागू करने की तैयारी कर रहा है। सीबीएसई ने इसी वर्ष पहली रिवैलुएशन प्रोसेस लागू किया था। इसके तहत स्टूडेंट्स को कॉपी दोबारा चेक करवाने की छूट दी गई है। यही व्यवस्था अब सीआईएससीई में भी लागू होगी। अब तक रीचेक के जरिए केवल अनेक क्वेश्चंस, टोटलिंग में गलतियों का ही सुधार होता था। यह नई व्यवस्था लागू होने के बाद स्टूडेंट्स को यदि किसी सब्जेक्ट में शंका होगी तो वह कॉपी को नए सिरे से दोबारा चेक करा सकता है। आंसरशीट की फोटो कॉपी भी उपलब्ध करा दी जाएगी।