कन्या पीजी कालेज में चुनाव आज
- प्रेसीडेंट और वाइस प्रेसीडेंट के लिए होगा इलेक्शन
- वोटिंग के लिए बनाए गए हैं तीन बूथ क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ: कन्या महाविद्यालय में जहां एक तरफ कैंडिडेट्स स्टूडेंट्स पॉलीटिक्स में किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। वहीं स्टूडेंट्स भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बेताब हैं। थर्सडे को कन्या महाविद्यालय में स्टूडेंट्स यूनियन का इलेक्शन कंडक्ट किया जाएगा। वेडनसडे को लास्ट दिन सभी कैंडिडेट्स ने स्टूडेंट्स को अपने पक्ष में रिझाने के लिए जमकर कैंपेनिंग की। कॉलेज की समस्याओं को लेकर वे स्टूडेंट्स के बीच गई और उन्हें हर संभव मैनेजमेंट तक पहुंचाने का दम भरा। बिना किसी बैनर-पोस्टर और शोर-शराबे के उन्होंने स्टूडेंट्स के बीच कैंपेनिंग की। प्रेसीडेंट व वाइस प्रेंसीडेंट का चुनावप्रेसीडेंट पद के लिए बीए फर्स्ट ईयर की सुरभि सैनी, बीए थर्ड ईयर की नीतू और बीए थर्ड ईयर की निधि गंगवार मैदान में हैं। जबकि वाइस प्रेसीडेंट पद के लिए ज्योति राव और सुहाना बानो के बीच कड़ा मुकाबला है। जनरल सेक्रेट्री के लिए विमलेश देवी, पुस्तकालय मंत्री के लिए एकता शर्मा और संकाय अध्यक्ष के लिए पूनम कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया जाएगा।
सुबह 9 बजे से इलेक्शनइलेक्शन सुबह 9 बजे से 2 बजे होगा। जबकि 2:30 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। चुनाव अधिकारी डॉ। रेणू उपाध्याय ने बताया कि वोटिंग के लिए कैंपस में तीन बूथ बनाए गए हैं। बीए फर्स्ट व सेकेंड ईयर के लिए एक-एक बूथ और बीए थर्ड और पीजी स्टूडेंट्स के लिए केवल एक बूथ बनाया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 1,700 स्टूडेंट्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। स्टूडेंट्स को आई कार्ड के साथ कैंपस में आने के निर्देश दिए गए हैं। शपथ ग्रहण 5 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।