एक ही दिन सैकड़ों स्टूडेंट्स पहुंचे काउंसलिंग कराने
- एनआईसी की गलती से एक ही डेट पर चारों डेट के अभ्यर्थी पहुंच गए
- जमकर हुआ हंगामा, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की परमीशन से देर रात हुई काउंसलिंगBAREILLY: बीएड की अंतिम काउंसलिंग के पहले दिन काउंसलिंग कराने पहुंचे स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। एनआईसी की एक गलती की वजह से अलग-अलग दिन काउंसलिंग कराने वाले स्टूडेंट्स एक ही दिन सेंटर पहुंच गए। सेंटर पर जब उन्हें बताया कि उनकी काउंसलिंग का दिन बाद में है तो वे नहीं माने और हंगामे पर उतारू हो गए। वे कॉलेज कैंपस में तोड़फोड़ करने लगे। इसबीच उन्हें कॉलेज के बाहर किया गया तो रोड जाम कर दिया। वहीं एबीवीपी के मेंबर्स भी उनके समर्थक में आ गए, जिससे प्रदर्शन और उग्र हो गया। इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और हंगामे को शांत करने के लिए हलका बल भी प्रयोग किया। हालांकि काफी देर तक चले हंगामे के बाद बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी के परमीशन पर सभी स्टूडेंट्स की काउंसलिंग कराई गई। जो देर रात तक चली।
एक ही दिन का जारी हो गया एडमिट कार्डअंतिम काउंसलिंग ब् दिन चलनी है। भ्, 7, 9 और क्0 अक्टूबर को। भ् अक्टूबर को रैंक क्,70,000क् से रैंक क्,90,000 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जबकि इस बार केवल केसीएमटी के एक सेंटर पर ही काउंसलिंग हो रही है। वहीं एनआईसी की गलती की वजह से अधिकांश स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पर काउंसलिंग की डेट भ् अक्टूबर प्रिंट हो गई। जिन स्टूडेंट्स की काउंसलिंग दूसरे डेट पर होनी थी वे भी संडे को ही पहुंच गए। उधर, सेंटर इंचार्ज डॉ। आरके सिंह ने बताया ख्,क्ब्,000 रैंक तक के अभ्यर्थी काउंसलिंग कराने पहुंच गए।
मना करने पर शुरू हुआ हंगामा एक ही दिन में सैकड़ों स्टूडेंट्स काउंसलिंग कराने पहुंच गए। इसकी भनक सेंटर को भी नहीं लगी। उन्होंने सभी के काउंसलिंग लेटर जमा करा लिए। लेकिन जब उन्होंने रैंक पर ध्यान आया तो उन्हें मालूम पड़ा कि एनआईसी की गलती से गलत काउंसलिंग लेटर जारी हो गया। इस पर उन्होंने अभ्यर्थियों को रैंक के अनुसार अपने डेट पर आने के लिए कहा। लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने और हंगामा करने लगे। करीब क्,ख्00 स्टूडेंट्स काउंसलिंग कराने पहुंच गए थे। कंट्रोल करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिसमना करने पर अभ्यर्थी नहीं माने और कैंपस में ही हंगामा करने लगे। वे तोड़फोड़ करने पर उतारू हो गए। इसबीच उन्हें बाहर खदेड़ा गया तो उन्होंने रोड जाम कर दिया। वहीं एबीवीपी के महेश राठौर, यशवंत सिंह, सुमित गुर्जर, शशिकांत सिंह, मयंक समेत कई मेंबर्स भी उनके समर्थन में आ गए।
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने दी परमीशन हंगामा बढ़ता देख सेंटर ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को पूरी कहानी बताई। सेंटर इंचार्ज डॉ। आरके सिंह ने बताया कि झांसी यूनिवर्सिटी ने सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराने का परमीशन दिया। करीब क्,क्00 स्टूडेंट्स की काउंसलिंग कराई गई। जो देर रात तक चलती रही।