हुई जांच तो इंस्टीट्यूट पर आएगी आंच
- एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट ने स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड न देकर एग्जाम से किया बाहर
- डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन करा सकता है उच्च शिक्षा विभाग से जांच - एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट ने स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड न देकर एग्जाम से किया बाहर - डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन करा सकता है उच्च शिक्षा विभाग से जांच BAREILLY:BAREILLY: स्कॉलरशिप न मिलने पर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड रोके जाने के मामले का डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन गंभीरता से ले सकता है। इस प्रकरण में जांच के आदेश भी दिए जा सकते हैं। स्कॉलरशिप न मिलने पर इंस्टीट्यूट ने बीटेक स्टूडेंट्स से फीस की डिमांड की थी। एग्जाम से पहले ही फीस जमा न किए जाने पर इंस्टीट्यूट ने स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड रोक लिया, जिससे कई स्टूडेंट्स की परीक्षा छूट गई थी। इस मामले की शिकायत छात्र संगठन के स्टूडेंट्स ने एडीएम सिटी से की थी। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन अब इस मामले को उच्च शिक्षा विभाग से जांच कराने का मन बना रहा है।
स्टूडेंट्स की छूटी थी परीक्षाइस प्रकरण की आंच अब उच्च शिक्षा विभाग भी पहुंच गई है। अम्बेडकर छात्र सभा के अवनीश चौबे, रजत मिश्रा, मोर सिंह, राजीव, रचित, शैलेंद्र समेत कई मेंबर्स ने सैटरडे को उच्च शिक्षा विभाग में इसकी शिकायत की। रिठौरा स्थित एक प्राइवेट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स पर पर जबरन स्टूडेंट्स को बाहर किए जाने का आरोप है। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स का पहले ख्भ् हजार रुपए की फीस लेकर एडमिशन किया गया। साथ ही स्कॉलरशिप की रकम आने पर इंस्टीट्यूट में जमा किए जाने की बात तय की गई थी। अब जब एग्जाम की बारी आई तो स्टूडेंट्स से ब्म्,भ्00 रुपए की मांग गई। अचानक स्टूडेंट्स इतनी बड़ी रकम जुटाने में अक्षम साबित हुए तो इंस्टीट्यूट ने स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड नहीं दिए। जिस वजह से कइयों की परीक्षा छूट गई। हंगामा होने के बाद उन्हें एडमिट कार्ड दिया गया। उन्होंने बताया कि इसमें कई एससी व एसटी स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। जिनका जीरो फीस पर एडमिशन लिया जाता है।
तूल पकड़ता जा रहा मामलाइस प्रकरण में उच्च शिक्षाधिकारी को जांच सौंपी जा सकती है। कंप्लेन होने पर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्र संगठन से इंस्टीट्यूट का एड्रेस मांगा था। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को जांच सौंपी जाएगी। जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अब यह मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। उधर इंस्टीट्यट अभी भी कई स्टूडेंट्स पर फीस जमा करने का दबाव बना रहा है। ऐसे में एग्जाम के बीच में ही स्टूडेंट्स के माथे पर टेंशन की लकीरें खींच गई हैं।