-75 परसेंट अटेंडेंस पूरी करने की कवायद क्लासेज शुरू होने से पहले ही ठंडे बस्ते में

-रीजनल हायर एजूकेशन ऑफिसर के साथ सभी प्रिंसिपल्स की मीटिंग भी हुई थी

BAREILLY: इस बार भी सरकारी और एडेड कॉलेजेज में स्टूडेंट्स क्लासेज की तरफ रुख नहीं करेंगे। कॉलेजेज में स्टूडेंट्स की कंपलसरी रूप से 7भ् परसेंट अटेंडेंस पूरी करने की कवायद को क्लासेज शुरू होने से पहले ही ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। वो तब है जब इस बार शासन ने इसपर सख्त रुख अख्तियार कर सभी एजूकेशनल इंस्टीट्यूशंस में अटेंडेंस की मिनिमम क्राइटीरिया को ना केवल फॉलो करने का निर्देश दिया था बल्कि उसे क्रियान्वित करने के लिए स्टेप्स उठाने के भी आदेश दिए गए थे। इस बाबत रीजनल हायर एजूकेशन ऑफिसर के साथ सभी प्रिंसिपल्स की मीटिंग भी हुई थी, लेकिन एडमिशन प्रोसेज पूरा होने वाला है और कॉलेजेज ने इस बाबत एक भी स्टेप नहीं उठाया है।

मीटिंग में तैयार हुआ था एक्शन प्लान

नए सेशन से सभी स्टूडेंट्स के लिए 7भ् परसेंट अटेंडेस पूरी करने के संबंध में रीजनल हायर एजूकेशन ऑफिसर एके गोयल और सभी गवर्नमेंट और एडेड कॉलेजेज के प्रिंसिपल्स की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में बीसीबी के पूर्व प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह भी थे। जिसमें शासन और राजभवन के आदेश के बाद कॉलेजेज में स्टूडेंट्स का करीब ना के बराबर क्लास अटेंड करने को गंभीर प्रॉब्लम बताया। मीटिंग में अटेंडेंस कंपलसरी करने और उसे फॉलो करने के लिए प्रिंसिपल्स की तरफ से कई सुझाव भी बताए गए थे। जिनमें कुछ सुझावों को असेप्ट कर उसे लागू करने करने का मसौदा तैयार किया गया था।

प्रॉस्पेक्टस में दब कर रह गया निर्देश

मीटिंग में तय हुआ था कि एडमिशन के लिए दिए जाने वाले प्रॉस्पेक्टस के माध्यम से स्टूडेंट्स को अटेंडेंस पूरी करने के लिए अवेयर किया जाएगा। इसके लिए प्रॉस्पेक्टस में मोटे-मोटे अक्षरों से 7भ् परसेंट अटेंडेंस पूरी करने के निर्देश लिखे जान तय हुआ था। साथ ही इसके माध्यम से स्टूडेंट्स को ताकीद करने को भी कहा गया ताकि वह अटेंडेंस पूरी नहीं करता है तो उसे पनीशमेंट मिल सकती है। लेकिन कॉलेजेज ने इस आदेश की हवा निकाल दी। बीसीबी के प्रॉस्पेक्टस की ही बात करें तो अटेंडेंस के बाबत दिए गए निर्देश बाकी कंटेंट के बीच दब गए हैं। इन्हें हाईलाइट करने के लिए मोटे अक्षरों में नहीं लिख्ा गया है।

कैंपस में नहीं है कोई साइन व नोटिस बोर्ड

मीटिंग में यह भी तय हुआ था कि कैंपस में जगह-जगह नोटिस व साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। जैसे एंटी रैगिंग के तहत लगाए जाते हैं। उन साइन बोर्ड पर 7भ् परसेंट अटेंडेंस पूरी करने के निर्देश होंगे, लेकिन किसी भी कॉलेज के कैंपस में इस तरह के साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। ना ही इस बाबत कॉलेज की तरफ से अभी तक कोई नोटिस जारी की गई है।

शपथ पत्र भी हो गया गुम

स्टूडेंट्स से अटेंडेंस की बाबत शपथ पत्र भरवाने का स्टेप भी तय किया गया। इसके तहत यह निश्चित हुआ कि एंटी रैगिंग की तर्ज पर अटेंडेंस पूरी करने के लिए स्टूडेंट्स से शपथ पत्र जमा कराया जाएगा। जिसमें यह स्टूडेंट्स को लिखकर देना होगा कि यदि उसकी 7भ् परसेंट अटेंडेंस पूरी नहीं होती है तो कॉलेज द्वारा की गई कार्रवाई मान्य होगी। इसके तहत उसे एग्जाम से बाहर भी किया जा सकता है। लेकिन एडमिशन प्रोसेस अपनी लास्ट स्टेज पर है और किसी भी स्टूडेंट से ऐसा शपथ पत्र नहीं भ्ारवाया गया।

कॉलेज दे रहा है गाेलमोल जवाब

कंपलसरी रूप से अटेंडेंस लागू करने पर कॉलेज गोलमोल जवाब दे रहा है। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव और डीएसडब्लू डॉ। डीके गुप्ता ने बताया कि अभी एडमिशन प्रोसेस चल रहा है क्लासेज शुरू होंगी तब स्टूडेंट्स को कंपसरी रूप से क्लास अटेंड करने के लिए स्टेप्स उठाए जाएंगे।

Posted By: Inextlive