फ्लैग::: 15 जुलाई को ओपन होगा साई सेंटर कैंट स्टेडियम

-प्लेयर्स के लिए ओपन हुआ स्पो‌र्ट्स स्टेडियम, चलती रही साफ सफाई

-साई सेंटर कैंट स्टेडियम में भी होने लगी तैयारी, 15 से बुलाए गए प्लेयर्स

23-जुलाई तक हॉस्टल में एंट्री का मौका

-सप्ताह हॉस्टल में क्वारंटीन रहेंगे प्लेयर्स

1-अगस्त से प्लेयर्स कर सकेंगे ग्राउंड पर प्रैक्टिस

हॉस्टल में प्लेयर्स की संख्या

21-प्लेयर्स हॉकी के

15-सेपक टाकरा के

15-प्लेयर्स एथलेटिक्स के

51-प्लेयर्स टोटल रहते हैं हॉस्टल में

बरेली: कोरोना की सेकेंड वेव के चलते लॉकडाउन में बंद हुए स्टेडियम अब ओपन हो गए हैं। हालांकि साई सेंटर कैंट स्टेडियम को 15 जुलाई से ओपन किया जाएगा। तब तक वहां पर साफ सफाई सहित अन्य तैयारी चल रही हैं। जबकि स्पो‌र्ट्स स्टेडियम को प्लेयर्स के लिए ओपन तो कर दिया गया लेकिन पहले दिन कोई प्लेयर तो नहीं पहुंचा लेकिन वहां पर मॉर्निग वॉक करने वाले जरूर पहुंचे। स्टेडियम पर सुबह से शाम तक साफ सफाई का काम चलता रहा।

बढ़ेगी प्लेयर्स की संख्या

कैंट स्थित ध्यान चंद स्टेडियम साई सेंटर के हॉस्टल में अभी मात्र 50 प्लेयर्स के रहने की व्यवस्था है। इसमें 21 प्लेयर्स हॉकी के 15 सेपक टाकरा के और 15 प्लेयर्स एथलीट के रहकर प्रैक्टिस करते थे। यानि हॉस्टल में टोटल 51 प्लेयर्स रहते थे, लेकिन अब 50 प्लेयर्स के रहने की कैपिसिटी और बढ़ाई जाएगी। हॉस्टल में प्लेयर्स को रहने के लिए कैपिसिटी बढ़ाए जाने को लेकर साई सेंटर इंचार्ज की तरफ से डिमांड भेजी गई थी, डिमांड स्वीकार होते ही हॉस्टल की कैपिसिटी बढ़ जाएगी। इसके बाद हॉस्टल में 100 प्लेयर्स रहकर प्रैक्टिस कर सकेंगे। हालांकि साई सेंटर के हॉस्टल में अभी 2 डोरमेट्री 12-12 बेड की बनाने की स्वीकृति मिल भी गई है। जबकि अभी और कैपिसिटी बढ़ाने के लिए अनुमति मिलनी बाकी है। साई सेंटर इंचार्ज का कहना है की हॉस्टल की कैपिसिटी बढ़ते ही हॉकी की टीम की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। ताकि एस्ट्रोटर्फ पर अधिक से अधिक प्लेयर्स को प्रैक्टिस करने का मौका मिल सके। इसके लिए भी मुख्यालय को अवगत कराया गया है।

वैक्सीनेशन होगा जरूरी

कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद साई सेंटर को 15 जुलाई से ओपन किया जाएगा। 23 जुलाई तक हॉकी और सेपक टाकरा के प्लेयर्स हॉस्टल में रहने के लिए अनुमति ले सकेंगे। हॉस्टल में रहने के लिए प्लेयर्स को 15 से 23 जुलाई तक एंट्री करानी होगी। हॉस्टल में उन्हीं प्लेयर्स को एंट्री दी जाएगी जिन प्लेयर्स ने वैक्सीनेशन करा लिया है। भले ही उनको फ‌र्स्ट डोज ही लगी है। इस बारे में प्लेयर्स से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी मांगा गया है। हॉस्टल में रहने वाले सेपक टाकरा के 15 प्लेयर्स में से 6 प्लेयर्स ने वैक्सीनेशन कराया है जबकि हॉकी के 21 प्लेयर्स में से 6 प्लेयर्स ने वैक्सीनेशन कराया है, जिसकी जानकारी प्लेयर्स ने इंचार्ज को भी दी है।

साई सेंटर के हॉस्टल में रहने वाले प्लेयर्स के लिए 15 जुलाई से एंट्री दी जाएगी। फ‌र्स्ट फेज में हॉकी और सेपक टाकरा के प्लेयर्स को बुलाया गया है। इसके लिए उन्हें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा। प्लेयर्स को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

ज्ञानेन्द्र सिंह, इंचार्ज साई सेंटर

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में नहीं पहुंचे प्लेयर्स

शहर के डेलापीर रोड स्थित स्पो‌र्ट्स स्टेडियम मंडे को ओपन हुआ तो वहां पर साफ सफाई का काम चलता रहा। प्लेयर्स प्रैक्टिस के लिए नहीं पहुंचे लेकिन मॉर्निग वॉक करने वाले कुछ लोग जरूर दिखे। वहीं स्टेडियम से जुडे कर्मचारी अपने काम करते नजर आए। कर्मचारियों का कहना था कि पहला दिन है अब स्टेडियम ओपन हो गया है अभी कोचेज का भी सिलेक्शन होना है। प्लेयर्स अभी तो नहीं आ रहे हैं लेकिन अब जल्द ही प्लेयर्स अपनी प्रैक्टिस के लिए आने लगेंगे।

सिनेमा हॉल में चलती रही तैयारी

अनलॉक में पहले दिन शहर के सिर्फ कुमार सिनेमा में वीरम मूवी दिखाई गई। जबकि अदर सिनेमा हॉल में सिर्फ साफ सफाई का काम चलता रहा। फिनिक्स मॉल सिनेमा मैनेजर की मानें तो वह 15 दिन बाद ही शुरू करेंगे। क्योंकि अभी साफ सफाई का काम बाकी है। यानि शहर के सिनेमा हॉल तो ओपन हो गए लेकिन अभी मेटिनेंस और साफ सफाई का काम ही चलता रहा।

Posted By: Inextlive