स्ट्रीट वेंडर्स को भी अब सफाई के प्रति जिम्मेदार बनना होगा. जो स्ट्रीट वेंडर्स अपने स्टॉल के पास डस्टबिन नहीं रखते हैं उन्हें इस लापरवाही के लिए जुर्माना देना होगा. निगम के इस एक्शन का असर शहर में सफाई को बढ़ावा देने पर पड़ेगा.

बरेली (ब्यूरो)। स्ट्रीट वेंडर्स को भी अब सफाई के प्रति जिम्मेदार बनना होगा। जो स्ट्रीट वेंडर्स अपने स्टॉल के पास डस्टबिन नहीं रखते हैं, उन्हें इस लापरवाही के लिए जुर्माना देना होगा। निगम के इस एक्शन का असर शहर में सफाई को बढ़ावा देने पर पड़ेगा। इससे स्वच्छ सर्वेक्षण की रैैंकिंग में भी सुधार होने की संभावना है। बता दें कि सिटी में दो राउंड का सर्वेक्षण किया जा चुका है, तीसरे राउंड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नगर निगम की ओर से कमर कसी जा रही है। स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा लापरवाही करने पर जुर्माना के साथ लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम स्च्च्छता अमृत महोत्सव भी मनाएगा।

रखी जाएगी विशेष नजर
निगम से प्राप्त आंकड़ों को मानें तो शहर में 20 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर हैं। अब निगम की ओर से ऐसे दुकानदारों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अभियान के तहत दुकानदारों को दुकान के पास डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके बाद भी डस्टबिन न रखने पर दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना लगाने के साथ ही उनका लाइसेंस जब्त करने तक की कार्रवाई की जाएगी।

स्वच्छ सर्वेक्षण पर भी असर
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम के मुख्य उद्देश्यों में सफाई बहुत अहम है। नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वच्छ सर्वेक्षण तीन राउंड में किया जा रहा है। इसमें दो बार सिटी का सर्वे टीम द्वारा किया जा चुका है। अब गार्बेज फ्री सिटी का सर्वे शेष रह गया है। इसमें सिटी को स्टार दिए जाते हैैं। इसका प्रभाव सिटी को मिलने वाली रैैंकिंग पर पड़ता है। ऐसे में नगर निगम, सिटी की रैैंक हाई रखने और लोगों को सफाई रखने के लिए लगातार अवेयर कर रहा है। इस क्रम में सिटी के स्ट्रीट वेंडर्स से भी कहा गया है कि स्टॉल के पास साफ-सफाई रखें। रोड पर वेस्ट न फेंका जाए। स्ट्रीट वेंडर्स डस्टबिन आवश्यक रूप से पास रखें। सफाई जैसा महत्वपूर्ण काम करने वाले सिटी के स्वच्छताकर्मियों को इसलिए नगर निगम की ओर से सम्मानित भी किया जाता है।

क्यों लिया निर्णय
अक्सर देखने को मिलता है कि रोड किनारे लोग फास्ट फूड खाते हैैं या फिर अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन करते है। उसके बाद वेस्ट को रोड पर ही फेंक दिया जाता है। इसमें कई बार कस्टमर लापरवाही दिखाते हुए वेस्ट फेंक देता है तो कई बार स्टॉल के पास डस्टबिन न लगा होने से आसपास गंदगी पसरी नजर आती है। वेंडर्स द्वारा लापरवाही दिखाते हुए वेस्ट को नाले-नालियों या फिर रोड साइड में भी फेंक दिया जाता है। नाला सफाई में नगर निगम को बड़ी मात्रा में पॉलिथिन और अन्य वेस्ट मिलता है।

बोले अधिकारी
शहर में स्वच्छता के लिए हर किसी से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। अब स्ट्रीट वेंडर्स को भी अभियान से जोड़ा जाएगा। इसमें लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध जुर्माने की कार्रïवाई की जाएगी।
-अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive