ठेका प्रथा बंद की जाए
बरेली (ब्यूरो)। नगर निगम में सैटर्डे को ठेला फड़़ खोखा परिषद के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। परिषद के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि ठेका प्रथा बंद की जाए। साथ ही कहा कि प्रतिदिन की वसूली न की जाए। निगम को हम किराया देंगें।
की जा रही वसूली
परिषद के जिम्मेदारों का कहना है कि एलन क्लब मंडी में प्रति फड़ से 120 से लकेर 150 तक भू-प्रयोग शुल्क ली जा रही हैैंैं। साथ ही कहा कि ठेकेदार शुल्क लेने के बाद भी कुछ लोगों को रसीद देते हैैं तो कुछ लोगों को नहीं देते हैैं। सैटर्डे को ठेके की ओपन बोली लगनी थी। लेकिन वो स्थागित कर दी गई हैैं। साथ ही कहा कि नगर निगम को ठेका प्रथा बंद करनी चाहिए। इसकी वजह से सब्जी विक्रेताओं का शोषण हो रहा हैैं। मंडी में साइकिल स्टैैंड पर वसूली की जा रही हैं, जिसको लेकर निगम को कोई को कोई जानकारी नहीं हैैं। अपर नगर आयुक्त से बात की गई तो उनका कहना था कि बोली दाता के न होने के कारण ठेका स्थगित कर दिया गया हैैं। अब मंंडे को ठेके की नीलामी होगी।