'App' के हाथ में भी स्टिंग का हथियार
फ्री में मौजूद हैं एप्स आजकल लोगों में स्मार्टफोन यूज करने का एक ट्रेंड सा बन गया है। इसमें भी एंड्रायड यूजर्स सबसे ज्यादा है। वहीं ये एप्स भी एंड्रायड फोन रखने वालों के लिए ही ज्यादा हेल्पफुल साबित होंगे क्योंकि उन्हें इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। वह सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। 13 व 14 जनवरी को भी दो स्पाई कैम एप्स अपलोड किए गए हैं। यही नहीं इसके अलावा पहले से भी कुछ एप्स मौजूद हैं। कुछ एप्स हिडेन कैम के नाम से भी उपलध हैं। इसके अलावा आवाज रिकॉर्ड करने के लिए भी कई स्पाई एप्स हैं। अभी तक पेन-घड़ी का यूज
अभी तक पेन, घड़ी व बटन में स्पाई कैम का यूज किया जाता था। इसके जरिए लोग चोरी से किसी का स्टिंग कर लेते हैं पर कभी-कभी इन पर लोगों को शक भी हो जाता है। वहीं कई बार कैमरे की लोकेशन ठीक न होने से फुटेज ठीक नहीं आती है। इससे स्टिंग हो तो जाता था पर वह इतना इफेक्टिव नहीं होता था। इसके अलावा, इन कैमरों के लिए काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। आजकल जितने भी स्पाई डिवाइसेस मार्केट मे अवेलेबल हैंं, उनकी कीमत हजारों में है। वहीं इन स्मार्ट स्पाई एप्स की बात करें तो इनके जरिए आपके स्टिंग के बारे में ना कोई शक नहीं कर पाएगा और ना ही इसमें पैसे का कोई इंवेस्टमेंट है। ये बिल्कुल सेफ है और फ्री भी। इस वजह से लोग इनका आसानी से यूज कर सकते हैं।कानों-कान नहीं होगी खबर
इन एप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। वहां पर सर्च ऑप्शन में स्पाई कैम एप टाइप करने पर लेटेस्ट व ओल्ड सभी एप्स ओपन हो जाते हैं। एप्स के लिंक पर उसकी पूरी डिटेल भी दी गई है। इसके तहत एप्स के फीचर्स और उसका डाउनलोडिंग प्रोसेस भी दे रखा है। एप्स को डाउनलोड करने के बाद आसानी से यूज कर सकते हैं। इसके जरिए सिर्फ एक बटन प्रेस करने पर मोबाइल कैमरा स्टार्ट हो जाएगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा। आपके आस-पास के लोगों को लगेगा कि आप मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं या फिर कुछ और कर रहे हैं। एप्स से वीडियो बनाने के साथ-साथ फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। यही नहीं एप्स में एक साथ कई शॉट लेने का भी ऑप्शन है। इसके अलावा अगर मोबाइल में बैक कैमरा के साथ फ्रंट कैमरा भी है तो उसे भी स्पाई कैम के हिसाब से भी ऑपरेट किया जा सकता है।