बरेली जंक्शन पर भी रेलवे अफसरों ने लगाई प्लेटफॉर्म पर झाडू

BAREILLY:

गांधी जयंती पर शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का नजारा थर्सडे को एनईआर इज्जतनगर मंडल में भी दिखा। केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने इस स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर एडीआरएम सोमेश कुमार, सीनियर डीसीएम आशीष भाटिया, एडीएसई बीके सक्सेना सहित सिटी विधायक डॉ। अरुण कुमार भी मौजूद रहे। एनईआर की ओर से स्वच्छता अभियान में क्0 लाख लोगों को एसएमएस के जरिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूरदर्शन व रेडियो के जरिए जन जागरूकता मुहिम शुरू की जा रही है। उधर, इज्जनगर मंडल डीआरएम चंद्रमोहन जिंदल ने काठगोदाम स्टेशन पर स्वच्छता अभियान को हरी झंडी दिखाई। साथ ही क्90 ट्रेनों में ब्ब्ब् बायोटॉयलेट्य लगवाए जाने की जानकारी दी।

बापू रहे याद, 'लाल' को भूले

यूं तो भारतीय इतिहास में ख् अक्टूबर को दो पुरोधाओं व महान आत्माओं गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की जन्मतिथि है। लेकिन आमतौर पर लोग इस दिन को सिर्फ गांधी जयंती से ही याद करते हैं। कहीं कहीं ही साथ में शास्त्री जी को भी याद करने की याद रहती है। थर्सडे ख् अक्टूबर को एक बार यह नजारा भारत स्वच्छ अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों में देखने को मिला। इज्जतनगर से लेकर बरेली जंक्शन तक मंत्री व रेलवे अफसरों की मौजूदगी में सिर्फ राष्ट्रपिता को ही पुष्प चढ़ाकर याद किया गया। लेकिन देश के पहले रेलवे मिनिस्टर व दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पूरी तरह भुला दिया गया। अभियान की जिम्मेदारी निभा रहे रेलवे अफसरान अपने ही पहले रेलमंत्री को नजरअंदाज कर गए।

Posted By: Inextlive