एक्सईएन साहब, जितना पूछा जाए उसी का जवाब दीजिए,
- पिछड़ा वर्ग कल्याण विकलांगजन विकास विभाग एवं बरेली प्रभारी मंत्री अम्बिका चौधरी ने की विकास कार्यो की समीक्षा
- पीडब्ल्यूडी, जलनिगम और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार - जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अधिकारियों को विकास कार्यो को पूर्ण कराने के दिए निर्देश BAREILLY: 'पीडब्ल्यूडी, बहानेबाजी नहीं काम करो, चार महीने में कोई ढंग का काम नहीं किया है। 'जलनिगम के एक्सईएन साहब, जितना पूछा जाए उसी का जवाब दीजिए, यही आपके लिए बेहतर रहेगा.' विकास भवन में ट्यूजडे को जिला योजना समीक्षा बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण विकलांगजन विकास विभाग एवं बरेली प्रभारी मंत्री अम्बिका चौधरी ने कुछ इन्हीं अल्फाजों में अधिकारियों को फटकार लगाई। बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अधिकारियों को विकास कार्य कराने को कहा। सीवीओ नहीं दे सके टीकाकरण का हिसाबबैठक के दौरान उन्होंने पशु पालन विभाग के सीवीओ से पशु टीकाकरण की जानकारी मांगी। सौंपी गई रिपोर्ट में मंत्री को धांधली नजर आई। उन्होंने टीकाकरण की कार्ययोजना मांगी। जिस पर अधिकारी ने ब्0 दिनों में ख्भ् टीमों के जरिए टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण कराने को कहा। उन्होंने सीवीओ को एक हफ्ते के भीतर पूरी रिपोर्ट की जांच करने काे कहा।
पीडब्ल्यूडी और जल निगम को लगाई फटकारपीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की ओर से बजट की कमी और उसमें जीओ का हवाला देने पर गुस्साए मंत्री ने बीसलपुर, सौ फुटा, बुखारा, मीरगंज, फतेहगंज, शाही, नवाबगंज और बदायूं की सड़कों का मेगा प्लान के तहत रिवाइज एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए। वहीं जल निगम की समीक्षा में एक्सईएन की रिपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों की ओर से दर्ज आपत्तियों पर मंत्री ने रिबोर हैंडपंपों की सूची जनप्रतिनिधियों व सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
श्रमिकों को बांटे साइकिल और कंबल उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कार्यालय कल्याण बोर्ड के पंजीकृत क्00 श्रमिकों को मंत्री जी ने विकास भवन में निशुल्क साइकिल एवं कम्बल वितरित किए। वहीं 9 श्रमिक परिवारों को शिशु हित लाभ एवं मातृत्व लाभ योजना में आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये। इस दौरान स्टेट मिनिस्टर भगवत शरण गंगवार भी मौजूद रहे। मच्छरों ने किया परेशान विकास भवन के अछिहत्र सभागार में मंत्री मच्छरों से जूझते रहे। दो टूक सुनाते हुए उन्होंने डीपीआरओ को घेरे में लिया। तंज कसते हुए कहा कि आलाधिकारियों की मौजूदगी में भी मुझ तक पहुंच रहे हैं। इस विभाग में इतनी गंदगी है कि अधिकारियों को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। मेडिकल कॉलेज के लिए जताई सहमतिस्वास्थ्य विभाग की बैठक में मंत्री ने बरेली में एक और मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए शासन से पहल करने के लिए सहमति जताई। इसके लिए उन्होंने सीएमओ को प्रारम्भिक प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा फरीदपुर अस्पताल में तैनात डॉक्टर व स्टाफ की सूची विधायक को उपलब्ध कराने के निर्देश्ा दिए।
जनप्रतिनिधियों को थमाई अधिकारियाें की लगाम बैठक में मंत्री ने जिले के सभी आलाधिकारियों के कार्यो की रिपोर्ट अधिकारियों से नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों से मांगी। इसी आधार पर बैठक में अधिकारियों की क्लास भी लगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर टीम भावना से काम करें। बैठक में स्टेट मिनिस्टर भगवत शरण गंगवार, डीएम संजय कुमार, सीडीओ शिवसहाय अवस्थी समेत कई जनप्रतिनिधि और आलाधिकारी मौजूद रहे।