जॉर्ज.मुझे खरगोशों को सहलाने दोगे न
- 9वें विंडरमेयर थिएटर का फ्राइडे को हुआ शुभारंभ
- 'ऑफ माइस एंड मेन' में कलाकारों की परफार्मेस ने बांधा समां BAREILLY:हां बिल्कुलइसी तरह के कई और मासूम सवालों के जरिए मंदी के दौर से गुजर रहे समाज की सच्चाइयों को बयां कर गए कलाकार और लोग हंस हंसकर लोटपोट होते रहे। फ्राइडे को 9वें विंडरमेयर थिएटर फेस्ट का शुभारंभ हुआ। फेस्ट के पहले दिन हेमा सिंह के निर्देशन में रंगविनायक रंगमंडल के कलाकारों की बेहतरीन परफार्मेस से दर्शकों को टिके रहने पर मजबूर कर दिया। नोबेल प्राइज से सम्मानित ले़खक जॉन स्टीनबेक के उपन्यास पर आधारित क्9फ्7 में प्रकाशित कहानी 'ऑफ माइस एंड मेन' में मंदी के दौर से गुजर रहे समाज में सपनों को सच करने के लिए दोस्तों की कहानी को बड़े ही रोचक अंदाज में लिखा और प्रस्तुत किया गया। ब्लैकबाक्स थिएटर में प्रॉप्स एंड प्रॉपर्टी, लाइटिंग, म्यूजिक और एक्टिंग का बेजोड़ तालमेल दिखाई दिया।
जॉर्ज और लेनीस्माल का तालमेल
यह कहानी है विश्व व्यापी मंदी के दौर से गुजर रहे अमेरिका की। जहां जार्ज मिल्टन व लेनी स्माल नामक युवकों की मित्रता की जो काम की तलाश में एक जगह से दूसरी जगह घूमते रहते है। उस वक्त अमेरिका में भी लोग मंदी की मार का शिकार हुए थे। जब टूटे-बिखरे बेघर युवा कुछ दिनों बाद जगह बदलते हुए एक खेत से दूसरे खेत पर सिर्फ काम की तलाश में घूमा करते थे। इस कहानी में बहुत ही मार्मिक ढंग से दो दोस्तों के बीच की भावनाओं की अभिव्यक्ति है। एक अनपढ़ लेकिन चतुर जार्ज मिल्टन लेकिन दूसरी ओर ताकतवर लेकिन मंदबुद्धि दोस्त लेनी स्माल बहुत मुश्किल हालातों में भी कैसे वो एक दूसरे का हौसला बनते है और दोस्ती को जीवित रखते है यह इस कहानी में दर्शाया गया है।