- लॉ एंड ऑर्डर मेनटेन रखने और क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी ने जारी किया आदेश

- सुबह जन सुनवाई के वक्त एसएचओ थाने में और एसएसआई रहेंगे फील्ड में

BAREILLY: लॉ एंड ऑर्डर तथा क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी ने पूरी तैयारी कर ली है। लॉ एंड ऑर्डर और क्राइम के बहाने टाइम वेस्ट करने वाले सभी अधिकारी अब दिन में मीटिंग नहीं कर सकेंगे। सभी मीटिंग अब रात क्ख् बजे के बाद ही की जाएंगी। एसएसपी ने इस संबंध में सभी अधिकारियों को सर्कुलर जारी किया है। यही नहीं दिन में क्0 से क्ख् बजे जन सुनवाई के वक्त तक एसएचओ को थाने में ही मौजूद रहना पड़ेगा।

बिना आदेश के भी करें एसएचअो चेकिंग

एसएसपी ने आदेश जारी किया है कि एसपी, सीओ या एसएचओ दिन में मीटिंग नहीं करेंगे। सुबह के वक्त पब्लिक की सुनवाई के लिए एसएचओ थाना में रहेंगे, लेकिन इस वक्त एसएसआई को फील्ड में रहना होगा। वहीं देखने में आता है कि थाना पुलिस सिर्फ आदेश के बाद ही चेकिंग करती है, इसलिए थाना पुलिस को चेकिंग के लिए आदेश का वेट न करने का निर्देश दिया गया है। थाना पुलिस जगह-जगह पिकेट लगाकर चेकिंग करते रहे। जिससे बदमाशों में पुलिस का भय रहेगा।

चेन स्नैचिंग पर सीओ भी जाएंगे मौके पर

सिटी में चेन स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। एसएसपी ने चेन स्नैचिंग की की वारदातों को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को हॉट स्पॉट चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। इन स्पॉट पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। यहीं नहीं सभी वारदातों पर सीओ भी मौके पर जाएंगे और वो एक सप्ताह में चेन स्नैचिंग की समीक्षा करेंगे।

स्नैचिंग के लिए चौकी इंचार्ज होंगे जिम्मेदार

यही नहीं अगर किसी भी चौकी एरिया में चेन स्नैचिंग की वारदात हुई तो उसके जिम्मेदार चौकी इंचार्ज ही होंगे। चेन स्नैचिंग की एक से ज्यादा वारदातें होने पर चौकी इंचार्ज व वहां तैनात सिपाहियों की एसपी सिटी को समीक्षा करनी होगी। समीक्षा के बाद चौकी इंचार्ज व सिपाहियों को दंडित किया जाएगा। यही नहीं सीओ को निर्देश दिए हैं कि वो सभी टू-व्हीलर्स के नंबर आरटीओ ऑफिस की हेल्प से अपने ऑफिस में रखें जिससे बाइक सवारों को पकड़ने में ज्यादा प्रॉब्लम ना हो।

Posted By: Inextlive