BAREILLY: बरेलियंस अक्सर पुलिसकर्मियों के खराब बिहेवियर की कंप्लेन करते दिखते हैं, लेकिन इन सबसे उलट सिटी के एसएसपी जे रविंद्र गौड बाकी सबके लिए एक मिसाल की तरह हैं। एसएसपी सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देने की कोशिश में लगे हैं। फ्राइडे को उनके ऑफिस में शाही निवासी 9भ् साल के लाल सिंह अपनी 90 साल की पत्‍‌नी ब्रजा सिंह के साथ शिकायत करने पहुंचे। उनकी शिकायत है कि उनके पोते की वाइफ के सुसाइड करने पर उसके घरवाले सारी ज्वैलरी व नगदी उनके घर से ले गए हैं। दोनों की एज देखकर एसएसपी ने तुंरत उनकी प्रॉब्लम सुनी। यही नहीं उनसे पूछा कि वे घर से कैसे आए और वापस कैसे जाएंगे। इस पर उन्होंने बस से जाने के लिए कहा। एसएसपी ने तुरंत ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों को उन्हें पायलट गाड़ी में बैठाकर बस स्टेशन तक छोड़ने का निर्देश दिया। इसके अलावा एसएसपी ऑफिस में आने वाले फरियादियों को मीठा खिलाकर उनकी प्रॉब्लम सुनी जाती हैं। वहीं उनके साथ आने वाले बच्चों को चॉकलेट या टॉफी भी दी जाती है।

Posted By: Inextlive