धारा बढऩे के बाद सीओ को दी जाएगी मुकदमे की विवेचना

बरेली (ब्यूरो)। बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र निवासी युवक से 3.10 लाख रुपए की लूटने वाले नारकोटिक्स के दो अफसरों समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा बढ़ाई जाएगी। एसएसपी ने मुकदमे में धारा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट भी एसएसपी के आदेश के बाद ही दर्ज की थी।


बदायूं जनपद अंतर्गत थाना बिनावर के गांव नाई निवासी भगवान देवी ने मुकदमे में प्रभाशंकर वर्मा, नारकोटिक्स विभाग के अफसर दीपक शर्मा, विवेक उत्तम और एसटीएफ के जगवीर यादव को आरोपी बनाया है। आरोप था कि 18 सितंबर 2022 को उनके पति अजयपाल वर्मा को नारकोटिक्स विभाग को नोटिस मिला। उसके जरिये 19 सितंबर को प्रभाशंकर वर्मा की मिलीभगत से नारकोटिक्स विभाग के अफसरों ने अपने ऑफिस में उनके पति से 3.10 लाख रुपए लूट लिए। 22 सितंबर को उनके पति ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो अगले दिन एसटीएफ इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने उसके पति को अपने ऑफिस में बुलाया था। उसी दौरान वे सभी आरोपित उनके घर में घुस गए और दो लाख रुपए की मांग करने लगे। एसटीएफ इंस्पेक्टर के समक्ष सभी ने उनके पति से रुपए वसूलने की बात स्वीकार करते हुए रक प्रभाशंकर के पास होने की बात कहते हुए एक घंटे में रुपए लौटाने के लिए कहा। इसके बाद एसटीएफ इंस्पेक्टर ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया। इस मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा बढ़ाने का आदेश दिया है। जल्द ही मुकदमे में भ्रष्टाचार की धारा बढ़ाई जाएगी।

ऑडियो-वीडियो है साक्ष्य
भगवान देवी का कहना है कि पूरी घटना का ऑडियो-वीडियो भी साक्ष्य के तौर पर उनके पास है। उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर मामले की जांच शुरू हो गई। साथ ही उनके पति ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। 24 नवंबर 2022 को पैरवी के लिए बदायूं जाते समय आरोपितों ने उसके पति को खुनक के पास से उठा लिया और नशीला पदार्थ रखने के आरोप में जेल भेज दिया। वहीं पति की गैरमौजूदगी के चलते कोर्ट में डाला गया मुकदमा भी खारिज हो गया। साथ ही आरोप लगाया कि प्रभाशंकर वर्मा समझौते के लिए राजनीतिक दबाव बना रहा है। एसटीएफ में तैनात जगवीर यादव का ट्रांसफर हो चुका है। लेकिन, अन्य आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में 31 मार्च को भगवान देवी ने एसएसपी से शिकायत की तो उन्होंने जांच के बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामले में सभी आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा बढ़ाने का आदेश दिया है। जल्द ही मुकदमे में भ्रष्टाचार की धारा शामिल करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रभाकर चौधरी, एसएसपी

Posted By: Inextlive