मैं आपसे सहयोग मांगने आया हूं..
महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी ने पब्लिक से साधा संपर्क
डिस्ट्रिक्ट में अलग-अलग स्थानों पर अधिकारियों ने किया जनसंपर्कBAREILLY: मैं एक पुलिस प्रतिनिधि हूं और आपकी बहू-बेटियों की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी मेरी है, लेकिन इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए आपका सहयोग जरूरी है और यही सहयोग मांगने मैं आपके बीच आया हूं। जी हां कुछ इसी तरह की अपील एसएसपी ने कोतवाली थाना के झगड़े वाली मठिया एरिया में जन संपर्क के दौरान की। मीटिंग में लोगों ने क्राइम अगेंस्ट वीमेन की प्रॉब्लम गिनाई। घर के आस-पास घूम रहे मनचलों की भी शिकायत की। एसएसपी ने सभी को ऐसे लोगों पर नजर रखने और तुंरत पुलिस को फोन करने की बात कही। सभी को महिला अपराध से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर्स के साथ पुलिस अधिकारियों के नंबरों के पंपलेट भी दिए। एसएसपी की तरह ही अन्य पुलिस अधिकारियों ने डिस्ट्रिक्ट के अलग-अलग एरिया में जाकर पब्लिक से संपर्क किया और उनकी प्रॉब्लम जानी।
पुलिस की हेल्प जरूर लेंमीटिंग में नीतू मल्होत्रा ने कहा कि स्कूली बच्चे ले जाने वाले ऑटो व वैन के ड्राइवरों का वैरीफिकेशन होना चाहिए क्योंकि कई बार छोटी बच्चियों के साथ इन ड्राइवरों द्वारा भी वारदातों को अंजाम दिया जाता है। कई बार बच्ची और पेरेंट्स डर जाते हैं तो बदनामी के चलते इसकी शिकायत भी नहीं करते। वहीं एक और महिला ने कहा कि हमारे समाज में कई विकृतियां हैं। इन विकृतियों को पहचानना होगा और खुद इनसे लड़ना होगा। पुलिस की हेल्प लेने से बिल्कुल न हिचकिचाएं क्योंकि पुलिस हमेशा साथ तो नहीं रह सकती लेकिन जरूरत पड़ने पर साथ आ सकती है। वहीं एक शख्स ने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर सभी पुरुषों को गलत नजर से देखा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। महिलाओं को अपने पहनावे पर भी ध्यान देना जरूरी है।
अत्याचारियों को पहचानना मुश्किलसभी लोगों की बातें सुनने के बाद एसएसपी ने कहा कि महिलाओं के प्रति अत्याचार क्यों। हम सब मनुष्य हैं, लेकिन हमारे बीच में ही अत्याचारी रहते हैं। चोर-लुटेरों की पहचान होती है, लेकिन इनकी कोई पहचान नहीं होती है क्योंकि ये हमारे बीच ही रहते हैं। ये करोड़पति भी हो सकते हैं और गरीब भी। इनसे निपटने के लिए मैं भागना नहीं चाहता बल्कि मैं आपके सवालों को फेस करना चाहता हूं। जब तक ताकत है हम आपके साथ खड़े रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। हम हर जगह मौजूद नहीं रह सकते लेकिन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने पर हम जरूर पहुंच सकते हैं। एसएसपी ने कहा कि बरेली में दहेज लोभियों की भी कमी नहीं है। इस साल दहेज के लिए 26 महिलाओं की जान ली जा चुकी है, इसलिए लोगों को ना तो दहेज लेना चाहिए और ना ही दहेज देना चाहिए।
For help please contact बरेली पुलिस महिला हेल्पलाइन नंबर - 7534805660 वूमेन पॉवर लाइन -1090 फेसबुक पेज ऑफ बरेली ट्रैफिक पुलिस www.uppolice.gov.in पर जाकर क्राइम अगेंस्ट वूमेन में ऑनलाइन शिकायत करें