नोकिया 1200 में आए थे सॉल्व आंसर के कोड

मेन आरोपी ने खुद मोबाइल दिया था रूम इंचार्ज को

BAREILLY: एसएससी एग्जाम में पेपर लीक मामले में पुलिस मेरठ के गैंग से लिंक जोड़ने में लगी है, लेकिन सबसे अहम सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार मोबाइल सेंटर के रूम के अंदर तक कैसे पहुंच गया। क्या सेंटर में इंट्री करने से पहले मुन्नाभाइयों की चेकिंग ही नहीं हुई थी। यह भी सवाल है कि क्या चेकिंग के दौरान ही मुन्नाभाई पकड़े गए या फिर मुन्नाभाइयों की खुद की गलती से वे पुलिस की गिरफ्त में आ गए। इस मामले में पुलिस खुलकर नहीं बोल रही है। वहीं पुलिस अभी भी तीनों मुन्नाभाई और उनकी जमानत कराने आए इंटरनेशनल प्लेयर और उसके साथी को भी थाना में बैठाए हुए है।

तीन मैसेज िकए गए थे

बीते संडे को एसएससी एग्जाम में तीन मुन्नाभाई नवीन, सुंदर और दानवीर पकड़े गए थे। तीनों के पास से सॉल्व पेपर की कॉपी मिली थी। जीजीआईसी की सेंटर इंचार्ज अनुराधा शर्मा ने चेकिंग के दौरान तीनों को पकड़ने की तहरीर कोतवाली में दी थी। इसके आधार पर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस को नवीन के पास से नोकिया क्ख्00 मोबाइल भी बरामद हुआ था। इसी मोबाइल पर पेपर के आंसर कोड के जरिए तीन मैसेज किए गए थे।

बाद में की गई चेकिंग

पुलिस सोर्सेस की मानें तो मुन्ना भाई चेकिंग के दौरान नहीं पकड़े गए थे। वे अपनी गलती से पकड़ में आए थे। मेन आरोपी नवीन रूम के अंदर तक मोबाइल लेकर गया था। उसने रूम के अंदर जल्दी-जल्दी एक पर्ची पर कोड नोट कर लिए थे। कोड नोट करने के बाद उसने खुद रूम में ड्यूटी कर रहे टीचरों से कहा था कि वह गलती से मोबाइल ले आया है और उन्हें मोबाइल पकड़ा दिया था। मोबाइल मिलते ही रूम इंचार्जो में खलबली मच गई थी और फिर पूरे रूम की चेकिंग की गई थी। इससे साफ है कि सेंटर में जब कैंडीडेट एग्जाम देने के लिए गए तो उनकी चेकिंग ही नहीं की गई। अगर पहले ही प्रॉपर चेकिंग होती तो मोबाइल अंदर नहीं पहुंच सकता।

अभी भी पांचों थाना में

पुलिस गिरफ्त में आए तीनों मुन्ना भाइयों को पुलिस ने दूसरे दिन ही जमानती अपराध होने के चलते जमानत दे दी थी लेकिन उन्हें कोतवाली से छोड़ा नहीं था। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाना में ही बैठा लिया था। यही नहीं पुलिस ने उसकी जमानत लेने पहुंचे इंटरनेशनल खिलाड़ी प्रवीन और उसके एक साथी को भी बैठा लिया था। तीसरे दिन भी ट्यूजडे शाम तक पांचों थाना में ही थे।

पूछताछ के लिए सभी को थाना में रोका गया है। मोहर्रम की वजह से सही से पूछताछ नहीं हो सकी। जल्द ही पूछताछ कर सभी को छोड़ दिया जाएगा।

-अनिल समानिया, एसएचओ कोतवाली

Posted By: Inextlive