टेक्निकल और मैनेजमेंट फेस्ट में बजाया प्रतिभा का डंका
BAREILLY: श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सैटरडे को एक साथ कई टैलेंट देखने को मिले। टेक्निकल फेस्ट 'टेकव्योम ख्0क्ब्' और मैनेजमेंट फेस्ट 'पैराडाइम ख्0क्ब्' के आयोजन में कई कॉलेजेज के स्टूडेंट्स ने डिफरेंट मॉडल्स का प्रदर्शन कर अपनी नॉलेज और क्रिएटिविटी का प्रदर्शन किया। इससे पहले फेस्ट का इनॉग्रेशन ई गवर्नेस परियोजना के पूर्व मुख्य सलाहकार भूषण मोहन ने किया। फिर कॉलेज के टायरो क्लब और मैनेजमेंट क्लब ने परफॉर्मेस देकर प्रोग्राम की शुरुआत की।
शुभांगी बनीं बेस्ट यंग मैनेजरप्रोग्राम में कई तरह के कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किए गए। इनके विनर्स को संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति ने प्राइज देकर सम्मानित किया। बेस्ट यंग मैनेजर का खिताब केसीएमटी की शुभांगी सक्सेना को दिया गया। वहीं हिंदी डिबेट में पीयूष, ग्रुप डिस्कशन में कृतिका जोशी, आविष्कार में विकास चंद्र वर्मा व अर्चित झा को फर्स्ट प्राइज दिया गया। इसके अलावा स्पिन ए यार्न, आईटी क्वेस्ट, अंडर ट्रेल, सेन्स ओ मानिया, प्रस्तुति, लोगो डिजाईनिंग, एड क्रूसिड कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किए गए।