40 गांवों के आएंगे अच्छे दिन
BAREILLY:
-स्वच्छता और स्वास्थ्य रहने के बताए तरीके -गोंद लिए गावों में असहायों की मदद एसआर इंटरनेशनल ने ब्0 गांवों को गोद लिया है। इन गांवों में स्कूल के स्टूडेंट्स ने लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, शौचालय प्रयोग, घरेलू उद्योग, शिक्षा के बारे में जागरूक किया। स्कूल के स्टूडेंट्स ने गोद लिए गए गांवों में अलग-अगल दिन जाकर इन मुद्दों पर लोगों से सवाल किए। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने गांव वालों की तमाम समस्याओं का समाधान भी किया। प्रोजेक्ट्स के जरिए किया जागरूक ग्रामीणों को धूम्रपान, शराब आदि नशीले पदार्थ से होने वाली बीमारियों को प्रोजेक्ट्स के माध्यम से समझाया। बताया कि उनके जीवन को नशा किस तरह से बर्बाद कर रहा है। इसके अलावा जल संरक्षण, सौर ऊर्जा के फायदे बताए। साथ ही प्रदूषण से बचने के तरीके भी बताए। चार दिनों तक चला अभियानएसआर इंटरनेशल स्कूल के स्टूडेंट्स ने चार दिनों तक 'ग्रामीण बंधु अभियान' के तहत अलग-अलग गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया। पहले दिन स्टूडेंट्स ने नवदिया, हरकिशन, नौगवां और महेशपुरा, दूसरे दिन इटौआ, लालपुर, अधलखिया, गुलरिया और बहेशपुर, तीसरे दिन भगवतीपुर, कैमुआ, नगियापुर, केशरपुर और रहपुरा और चौथे दिन त्रिकुलिया, कोहनी, चौसण्डा, लक्ष्मीपुर और सैदपुर में गए।
गांवों के बच्चों को पढ़ाएंगे एसआर के स्टूडेंट्स
स्कूल की प्रबंध निदेशक रूमा गुप्ता ने बताया कि इन गांवों के जो बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं। उन्हें स्कूल के स्टूडेंट्स शाम के समय पढ़ाएंगे। इसके अलावा स्केटिंग, फुटबाल, वालीबाल, ताइक्वांडो, गायन, नृत्य, चित्रकला आदि के गुर भी सिखाएंगे। वहीं महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल की यह अनूठी पहल में डीएम संजय कुमार भी सहयोग कर रहे हैं। अभियान के अगले चरण में शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।