बैंड-बाजा, बारात से आएगी बहार, कारोबार होगा पांच सौ करोड़ पार
फैक्ट एंड फिगर
300-मैरिज हॉल
200-होटल्स
500-टेंट हाउस -----
खास-खास
23-नवम्बर से शुरू हो रहा शादियों का सीजन
15-शुभ मुहूर्त हैं नवम्बर और दिसम्बर में
5-माह के ब्रेक के बाद शुरू हो रही हैं शादियां
50-से 70 लोगों को एक शादी में मिलता है रोजगार
20-परसेंट रकम का हिस्सा वर-वधू पर हो जाता है खर्च
बरेली (ब्यूरो)। 23 नवम्बर से सहालग की रौनक शुरू हो जाएगी। इस रौनक से कारोबार में भी बहार आएगी। इसके लिए बाजार पूरी तरह तैयार है तो मैरिज हॉल, होटल, बैंड-बाजा, टेंट हाउस, कैटरिंग, लाइटिंग आदि का कारोबार भी परवान चढऩे लगा है। नवम्बर-दिसम्बर में विवाह के 15 शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद फिर नए साल में जनवरी और फरवरी में कई शुभ मुहूर्त हैं। टेंट और बैंड सहित मैरिज हॉल कारोबारियों की मानें तो इस सीजन में 40 से अधिक बड़े सहालग हैं और इनके लिए एडवांस बुकिंग भी हो गई है।
पांच माह बाद उल्लास
इस साल जून तक शादियां थी। पांच माह ब्रेक के बाद 23 नवम्बर से फिर उल्लास का सीजन शुरू हो जाएगा.यह उल्लास फिर फरवरी तक जारी रहेगा। इस सीजन में कारोबार का हर सेक्टर बूम पर रहेगा। मार्केट में वेडिंंग ड्रेसेस के कारोबारियों के अनुसार शादियों के लिए साड़ी, लहंगा, सूट की डिमांड अभे से बढ़ गई है।
सहालग के सीजन में कारोबार तो चमकता ही है, हजारों लोगों के जीवन में भी बहार आती है। यह बहार उनकी कमाई बढऩे से आती है। कारोबारियों के अनुसार एक शादी समारोह में करीब 50 से 60 लोगों को रोजगार मिलता है। यह लोग मैरिज हॉल, टेंट, बैंड-बाजा, कैटरिंग आदि में काम करने वाले होते हैं। यह ऐसा मौका होता जब कई जरूरतमंदों को शहर में ही काम मिल जाता है। टेंट कारोबार को बूस्ट
सहालग में सबसे अधिक बूस्ट टेंट कारोबार में आता है। यह कारोबार पूरी तरह सहालग पर ही टिका रहता है। कारोबारियों का मानना है कि उन्हें इस सीजन का पूरे साल इंतजार रहता है। इस सीजन में उनके कारोबार से सैकड़ों और लोगों को रोजगार मिलता है। वर-वधू पर 20 परसेंट खर्च
-शादियों में होने वाले खर्च की बात करें तो कुल खर्च का करीब 20 परसेंट हिस्सा वर-वधू पर ही खर्च होता है। जबकि 80 परसेंट रकम शादी समारोह के दूसरे मदों में खर्च होता है।
इनका चमकेगा कारोबार
ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिंक, सराफा, बर्तन, कपड़ा, किराना, फर्नीचर, टेंट, कैटरिंग, वीडियो-फोटो शूटिंग, मेकअप आर्टिस्ट, मेंहदी और ट्रैवल आदि का कारोबार खूब चमकता है।
नवम्बर-23, 24, 27, 28 और 29
दिसम्बर-3,4,5,6,7,9,10, 23,24
-----
-नवम्बर से फरवरी तक बेहतर सहालग है। इसके लिए बुकिंग भी इस बार खूब हो रही है। जो भी बड़ा सहालग है उसके लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग के लिए सुविधाओं के अनुसार अलग-अलग स्लैव हैं।
गोपेश कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष, बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन
---
नवम्बर और दिसम्बर के साथ जनवरी और फरवरी माह में शादियों की अच्छी डेट्स हैं। इस बार शादियों के लिए टेंट की बुकिंग अभी से हो चुकी है। कस्टमर्स शादियों के लिए अब अपनी पंसद के टेंट की भी डिमांड कर रहे हैं।
ओम मेहरा, कोषाध्यक्ष, यूपी टेंट एसोसिएशन