खेलों के प्रोत्साहन के लिए बनी समिति में बड़े नाम, पर नहीं कोई दिलवाला

डिस्ट्रिक्ट खेलकूद प्रमोशन कमेटी के 27 मेंबर में से महज एक ने दी आठ लाख रुपये की रकम

i exclusive

anil.kumar@inext.co.in

BAREILLY: खेलों की तकदीर बदलने के लिए बनी प्रोत्साहन समिति में वैसे तो बरेली के रईसों की भरमार हैं। लेकिन इस समिति के सदस्यों के लिए यह कहना कतई अनुचित नहीं होगा कि 'नाम बड़े और दर्शन छोटे'। बरेली की जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति में वैसे तो शहर के 27 लोग हैं, लेकिन महज एक ही इसमें दिलवाला निकला, बाकी लोग तो महज नाम के लिए समिति से जुड़े हैं। बता दें कि समिति में स्थायी सदस्य के अलावा 20 अन्य सदस्य भी हैं।

खेलों को प्रोत्साहन के िलए बनाए जाते हैं मेंबर

डिस्ट्रिक्ट में खेलों के प्रोत्साहन के लिए शासन स्तर पर जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति बनायी गई है। इस समिति के अध्यक्ष डीएम हैं। असल में समिति गठित करने का मकसद डिस्ट्रिक्ट में खेलों को प्रोत्साहन देना है। इसके अलावा खिलाडि़यों की प्रतिभा को भी निखारने का काम भी समिति को करना होता है। इसी उद्देश्य से समिति में आर्थिक रूप से सबल लोगों को ही मेंबर बनाया जाता है। जिसे खेल और खिलाडि़यों की किस्मत बदलने के लिए ज्यादा से ज्यादा संसाधन जुटाया जा सके। समिति में मेंबर डीएम की अनुमति से बनते हैं। मेंबर से इसके लिए सहमति भी ली जाती है। जो भी मेंबर्स खेलों के लिए पैसा देते हैं उसे खेलों के आयोजन और खिलाडि़यों की ट्रेनिंग, कोचिंग और उनकी अन्य सुविधाओं पर खर्च किया जाता है।

पैसा दिया तो इनकम टैक्स में भी छूट

एक्ट के अनुसार व्यापारियों को अपने लाभ का दो परसेंट सामाजिक कार्यो में खर्च करना होता है। यदि वे खेलों के लिए बनी समिति में पैसा दान करते हैं तो उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट से उन्हें इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है। बावजूद इसके खेल को बढ़ावा देने के लिए कोई भी मदद करने को आगे नहीं आया।

समिति में शहर के बड़े नाम

डीएम के अलावा सीडीओ, आरटीओ, जिला आबकारी अधिकारी, सचिव जिला रायफल क्लब, जनरल मैनेजर इफ्को, मैनेजर चीनी मिल फरीदपुर, मैनेजर चीनी मिल मीरगंज, बीएल एग्रो के घनश्याम खंडेलवाल, एसआरएमएस ग्रुप के आदित्य मूर्ति, अशोका फोम के चैयरमेन अशोक गोयल, केके हॉस्पिटल के तिलक राज कोचर, फनसिटी के चैयरमेन अनिल अग्रवाल, एलायंस बिल्डर के रमनदीप, व्यापारी प्रतिपाल सिंह, उद्योगपति राजीव सिंह, व्यावसायी राजू खंडेलवाल, मारिया फ्रोजन के मालिक हाजी शकील कुरैशी, अनेजा बिल्डर ग्रुप के हरीश अनेजा, सिद्धि विनायक मैनेजमेंट कॉलेज के अनुपम कपूर, रामा श्यामा पेपर मिल के दिनेश गोयल, व्यापारी हरीश बिज, बरेली पैलेस होटल के सतीश अग्रवाल, कॉमर्शियल मोटर्स के अरुण गुप्ता, ग्रोवर मोटर्स, सेलेक्शन प्वाइंट के नरेंद्र गुप्ता, हरसहायमल ज्वैलर्स के मोहित अग्रवाल और सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के डॉक्टर बृजेश्वर सिंह मेंबर हैं। इनमें सिर्फ धनश्याम खंडेलवाल के अलावा सभी ने खेलों की ओर से अपना मुंह मोड़ रखा है। करेंट फाइनेंशियल ईयर में धनश्याम खंडेलवाल ने समिति के माध्यम से खेलों को बढ़ावा देने के लिए आठ लाख रुपये की मदद की है।

कोट

खेल की बेहतरी के लिए समिति के मेंबर्स अपनी स्वेच्छा से आर्थिक मदद करते हैं। इसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड कराया जाता है। समिति में उन्हीं मेंबर्स को शामिल किया जाता है जो आर्थिक सहायता करने में सक्षम होते हैं।

- एके पांडेय, आरएसओ, स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

Posted By: Inextlive