ट्रेन से गुटखा थूकने से बन आई जान पर
-थूकते समय पूर्वी केबिन के समीप सिग्नल से सिर टकराया, घायल
-गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ा था संजीव FARIDPUR : रेलवे सुरक्षा के नियमों पर यात्री अमल नहीं कर रहे हैं। चाहे भले ही इसकी कीमत उन्हें जान देकर क्यों न चुकानी पड़े, लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाने से कतई नहीं चूकते हैं। ट्रेन में मूंगफली बेचने वाला युवक उस समय हादसे का शिकार हो गया, जब गुटखा खाने के बाद थूकने को उसने सिर गेट से बाहर निकाला, इस दौरान उसका सिर पूर्वी केबिन के समीप सिग्नल से टकरा गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों ने उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मूंगफली बेचने का करता है कामथाना क्षेत्र के गांव नवादा वन निवासी संजीव उर्फ संजू पुत्र स्वर्गीय चेतराम ट्रेन में मूंगफली बेचने का कार्य करता है। बुधवार को वह स्टेशन से गंगा सतजल किसान एक्सप्रेस ट्रेन में मूंगफली बेचने को चढ़ा था। उसके बाद उसने गुटखा खाया और थूकने को जैसे ही सिर बाहर निकला, वैसे ही वह पूर्वी केबिन के समीप सिग्नल से टकरा गया, जिससे वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा। जानकारी होने पर साथी राजेंद्र व नन्हें ने उसे कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।