राखी के साथ बेटियों के संरक्षण का संदेश देंगे स्पेशल लिफाफे
बरेली (ब्यूरो)। भाई-बहन के प्यार के अटूट संबंध का उत्सव रक्षाबंधन को महज कुछ दिन शेष हैं। बहनों की राखियों को दूर बैठे भाई तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। हेड पोस्ट ऑफिस मेंं राखी भेजने के लिए अलग-अलग शहरों के शहरों के नाम लिखे वाले बॉक्स लगा दिए गए हैं। आप अपनी राखी के लिफाफे को संबंधित शहर के बॉक्स में रख सकते हैं। यहां से उन पैकेट्स को 24 घंटे से 72 घंटे के अंदर तक उनकी मंजिल तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
10 रुपये में वाटर प्रूफ एनवलप
रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने कुछ अलग करने की पहल की है। 10 रुपये मूल्य का एक स्पेशल एनवलप यहां पर अवेलेबल है, जो पूरी तरह वाटरप्रूफ हैं। इसमें रखने पर आपकी राखी वर्षा में भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। पिंक कलर के स्पेशल कोटेड एनवलप पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का स्लोगन भी अंकित है।
बनाए दो काउंटर
एचपीओ में राखी वाले लिफाफे जमा करने के लिए दो काउंटर्स की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त अगर आप लाइन में नहीं लगना चाहते हैं तो इसके लिए काउंटर के सामने ही स्पेशल बॉक्स लगाए गए हैं। जिस शहर में आपको राखी भेजनी हो, वहां का नाम लिखे बॉक्स में राखी डाल सकते हैं।
सीनियर पोस्ट मास्टर बीएल मीना ने बताया कि साधारण डाक से मुंबई के लिए राखी भेजना है तो पांच से छह दिन का समय लग रहा है, जबकि स्पीड पोस्ट से 48 से 72 घंटे लग रहे हैं। साधारण डाक से दिल्ली जाने वाले पत्र तीन से चार दिन और स्पीड पोस्ट से 24 से 48 घंटे में पहुंचेंगे। बरेली सिटी में ही 24 घंटे में राखी को पहुंचाया जाएगा। स्पीड पोस्ट से 50 ग्राम के पत्र के लिए 41 रुपये और रजिस्ट्री के लिए 20 ग्राम के पत्र के लिए 22 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अतिरिक्त साधारण डाक से 20 ग्राम के लिए पांच रुपये शुल्क लगाया गया है। स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री वाले एनवलप का लोकेशन कभी भी ट्रेस किया जा सकता है।