जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक अक्टूबर से
बरेली(ब्यूरो)। पब्लिक को संचारी रोग से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसमें मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, जापानी इंसेफेलाइटिस, स्क्रब टाइफस, लेप्टोस्पाइरोसिस जैसे संचारी रोगों पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रयास किए जाएंगे। सात से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान के जरिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर संचारी रोग से ग्रसित मरीजों को खोजेंगी और लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी।
फ्रंटलाइन वर्कर विभाग को देंगे लिस्ट
सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि इस अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बुखार के रोगियों, इन्फलुएंजा लाइक इलनेस रोगियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों और कुपोषित बच्चों की सूची और क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, अपने क्षेत्र की एएनएम को देंगी। विभाग संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार से संबंधित रोकथाम के लिए जनपद, ब्लॉक, पंचायत व ग्रामीण स्तर पर समन्वय के लिए नोडल विभाग का काम करेगा। संचारी रोग और दिमागी बुखार के केस पर निगरानी रखना भी अहम काम होगा। अभियान में फ्रंटलाइन वर्कर जो सूची विभाग को देंगे, विभाग को उन मरीजों की जांच व उपचार की व्यवस्था करानी होगी। सीएमओ ने बताया कि नगरीय विकास विभाग को फॉगिंग व स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई हाईरिस्क क्षेत्रों की सूची में सघन वेक्टर नियंत्रण के लिए काम करना होगा। अभियान में खंड विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग, उद्यान विभाग आदि की भी सक्रिय भूमिका रहेगी।